लाड़वा 4 अक्तूबर (विजय कौशिक) : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की राज्य कमेटी के आह्वान पर कर्मचारियों की लंबित मांगों के मुद्दे को लेकर आज नगरपालिका मे एक बैठक सम्पन्न हुई । जिसमे लाड़वा के ज्यादातर पार्षदों ने सहमति जताई और समर्थन किया । जिला सचिव संदीप नरवाल के निर्देशन मे ब्लॉक सचिव लाडवा रोशन लाल, ब्लॉक के कार्यकारिणी टीम ने आज नगरपालिका परिसर लाडवा में बैठक करते हुए कर्मचारियों के मांग मुद्दों पर चर्चा की । जिसमें मुख्य मांग रही पुरानी पेंशन बहाल की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और कौशल रोजगार को बंद किया जाए। विभागों की पुरानी वेतन विसंगतियों का समाधान किया जाए । जो कि सरकार की नीतियों के कारण बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है । इन मांगों का समाधान तुरंत करने की जरूरत है सरकार के क्षतिग्रस्त कर्मचारियों को बहाल किया जाए। एस्क्रीरिचिया नीति को बिना शर्त के लागू किया जाए। सह सचिव सरवन सिंह, किसान यूनियन से बलबीर सिंह, जोगिंदर सिंह, जिला सचिव संदीप नरवाल, पार्षद ललितेश शर्मा, पार्षद रवीन्द्र सिंह (राजू), पार्षद शेर सिंह, सुखबीर सिंह, नगर पालिका से पाला राम, ऋषि पाल, बलदेव सिंह, सरवन कुमार, फायर से कुलदीप सिंह, जगमीत सिंह, सतबीर सिंह, राकेश कुमार, अभिनव, सुरेश, यशविंदर, सुरेश गुड़ा, रोशन लाल, अनिल कुमार, सीटू, आदि कर्मचारी मौजूद रहे ।