देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को याद करने का अनोखा अवसर है अमृत कलश यात्रा : संजीव सिंगला
—————————— ————-
बाबैन, राकेश शर्मा
——————————
बाबैन, राकेश शर्मा
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत बाबैन में खंड स्तरीय कार्यक्रम में बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला उर्फ गोल्डी ने बाबैन के गांवों से गांव की माटी को कलश में एकत्रित किया जिसको दिल्ली में भेजा जाएगा। इस अवसर पर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को याद किया गया और सैनिकों की माताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच संजीव सिंगला ने कहा कि अमृत कलश यात्रा के लिए सभी गांवों से माटी ली गई है। उन्होंने कहा कि इस माटी के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई है जिसको दिल्ली भेजा जा रहा है जहां पर इस मिट्टी का प्रयोग दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका में प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के वीरों को याद करने के लिए अमृत कलश यात्रा एक अनोखा अवसर है। इस यात्रा के माध्यम से देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को याद किया जा रहा है। इस अवसर पर सरपंच संजीव सिंगला गोल्डी, अंग्रेज सिंह, विकास माजरा, अशोक कुमार, जितेंद्र सिंह, सोनू धवन व जितेंद्र सिंह ने सर्वजीत फौजी की माता किरनप्रीत कौर को शाल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।