पिहोवा 3 अक्टूबर उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने बताया कि सभी ई-दिशा, सरल, हैलरिस और हैरिस केंद्रों पर पूर्ण रूप से कैशलेस भुगतान किया जा रहा है। इन केंद्रों पर प्रदान की जाने वाली पब्लिक सेवाओं को पूर्ण रूप से कैशलेस किया गया है। आमजन से इन सेवाओं के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, पेटीएम, बारकोड आदि के माध्यम से अदायगी करवाई जा रही है।
एसडीएम सोनू राम ने बताया कि सभी ई-दिशा, सरल, हैलरिस और हैरिस केंद्रों पर सभी सेवाओं के लिए डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इन केंद्रों पर एचडीएफसी बैंक के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करके या फिर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ड्राइविंग लाइसेंस फीस, रजिस्ट्रेशन फीस सहित अन्य तमाम सेवाओं की फीस जमा करवाने का काम किया जा रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि सरल केंद्र में तमाम सेवाओं के भुगतान को कैशलेस मोड पर लाया जाए। इस विषय को जहन में रखते हुए प्रशासन द्वारा सरल केंद्रों में अलग-अलग जगहों पर स्कैन करने के लिए क्यूआर कोड लगाए गए है और सभी विंडों पर कार्ड से भुगतान करने की मशीन भी उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने बताया कि सभी विंडो के कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए है कि लोगों को डिजिटल मोड से सेवाओं की राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए प्रशासन की तरफ से भी लगातार प्रयास किए जा रहे है और इसका बकायदा प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। इस सुविधा के लिए बैंक अधिकारियों ने भी तमाम प्रबंध किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *