कुरुक्षेत्र, 3 अक्तूबर : कुरुक्षेत्र एवं अमीन डिपो होल्डरों की शिकायत है कि सरकार कार्ड धारकों की संख्या तो बढ़ा दी है लेकिन डिपो होल्डरों के पास पहले पंजीकृत कार्ड धारकों का राशन भी कम आ रहा है। डिपो धारकों को सभी कार्ड धारकों को राशन देना भी मुश्किल हो गया है।
डिपो होल्डर एसोसिएशन कुरुक्षेत्र के प्रधान जोगा सिंह, उप प्रधान उमा दत्त, चरणजीत मक्कड़, गौरव मदान, शिव कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार, सोम दत्त, गुलशन कुमार, राजपाल, रवि कंबोज व राहुल जोशी इत्यादि सहित काफी संख्या में डिपो होल्डर अपनी परेशानी लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय में पहुंचे तथा अपना ज्ञापन दिया। डिपो होल्डरों ने उपायुक्त को बताया कि उन्हें पहले ही गत सितम्बर माह तथा अक्तूबर माह राशन कम दिया गया है जबकि काफी नए कार्ड धारकों को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि डिपो होल्डरों की सप्लाई में फ़ूड कार्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (एफ.सी.आई.) ने सितम्बर माह में 12 प्रतिशत का कट लगाकर कम राशन दिया। ऐसे में 20 प्रतिशत कार्ड धारक राशन से वंचित रहे। कम राशन मिलने पर उपभाक्ताओं एवं कार्ड धारकों में भी रोष है। प्रधान जोगा सिंह ने बताया कि उपायुक्त ने उनकी नियमित सप्लाई बहाल करने के लिए संबंधित विभाग के उच्चाधिकरियों को अवगत करवाने की बात कही है। कुरूक्षेत्र और अमीन सेंटर के सभी डिपो धारकों ने बताया कि वे अपनी मांगों को लेकर 10 अक्तूबर तक हड़ताल पर हैं।