लाडवा, 3 अक्तूबर (विजय कौशिक):आशा वर्कर यूनियन की हड़ताल के 57वें दिन आशा वर्करों ने मंगलवार को लाडवा के गांव बकाली में इकट्ठी होकर जन-संवाद किया। वर्करों को समाजसेवी संदीप गर्ग ने अपना समर्थन दिया और संबोधित किया।
राज्य उपप्रधान रानी देवी ने कहा कि आंदोलन के दबाव में 13 सितंबर व 25 सितम्बर को सरकार से यूनियन को बातचीत का निमंत्रण मिला था। परन्तु समाधान अभी तक नहीं हुआ इसलिए आशा वर्करों में भारी रोष हैं। जिसका खामियाजा सरकार को 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होने कहा कि 8 अक्तूबर को करनाल में होने वाली ललकार रैली में सभी आशा वर्कर बढ-चढ कर भाग लेगी। वहीं नेता संदीप गर्ग ने कहा कि सरकार तुरंत आशाओं की मांगों का समाधान करें ओर बेटी बचाओ-बेटी पढाओं के वायदे को पूरा करे। वरना ये सभी एकजुट होकर सरकार को झुकाने का काम करेगी। वहीं सीटू जिला सचिव अनिल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार हठधर्मिता परउतरी हुई है। जो न तो जनता के हित में है न ही आशाओं के हित में है। उन्होंने कहा कि आशाओं ने कोरोना में ग्लोबल अवार्ड जीत कर देश का नाम किया था, जिससे सरकार को वाहवाही मिली थी। लेकिन वही सरकार आशाओं को चार हजार रुपये पर 24 घण्टे काम लेती है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आशाओं की मांगे जल्द से जल्द माने वरना आंदोलन को तेज कर दिया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी। जिला कोषाध्यक्ष उषा ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों का समाधान नहीं करती तो हम जन-संवाद कार्यक्रम को हर गांव, शहर, मोहल्ले में करेगे ओर सरकार के चेहरे को बेनकाब करने का काम करेगे। मौके पर डॉ चरणजीत, सुरजीत सिंह फौजी, जसबीर पंच, सुमन, सुनीता, पुजा, अमरीक सिंह आदि मौजूद थे।