लाडवा 3 अक्टूबर (विजय कौशिक) : लाडवा रादौर मार्ग पर स्थित रैशनल वर्ल्ड स्कूल के प्रांगण में इंटर स्कूल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र गणों को दो टीमों में विभाजित किया गया। विद्यालय के सभी छात्रों में अलग ही उत्साह मैच के प्रति देखने को मिल रहा था। दोनों टीमें अपने -अपने कोच के साथ विद्यालय के मैदान में उतरीं।दोनो टीमों के बीच 10-10 स्कोर का मैच रखा गया। स्कूल की प्रधानाचार्या परनीत कौर के द्वारा टॉस व राष्ट्रगान के बाद खेल को शुरू किया गया।टॉस जीत कर टीम -बी ने पहले गेंदबाजी की शुरुआत टीम- ए के द्वारा की गई। विद्यालय के सभी छात्र तथा अध्यापक वर्ग सभी मैच का आनंद ले रहे थे। टीम ए के कप्तान मनिंदर को और टीम बी का कैप्टन कृष को बनाया गया।दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया तथा अच्छे अंक बनाते हुए टीम- ए ने टीम बी को 14 रनो से हराया । मैच में टीम ए ने टीम बी को 78 रनो का लक्ष्य देख कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच टीम ए के कैप्टन मनिंदर को घोषित किया गया तथा सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी टीम ए के सक्षम रहे।इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या परनीत कौर ने बताया कि विद्यालय में इस तरीके के खेल करवाकर बच्चों में खेल भावना, टीम नेतृत्व की भावना जैसे गुणों को विकसित किया जा सकता है। साथ ही छात्र हार जीत से ऊंचा उठकर खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित होते हैं।