गांव बेरथला में कयान व एविन की मौत के बाद पूरे गांव के बच्चों में बना दहशत का माहौल
बाबैन राकेश शर्मा
गांव बेरथला में दो बच्चों को सांप के काटने से मौत हो गई थी जिसे लेकर बाबैन क्षेत्र में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह कयान व एविन के घर से एक और सांप मिलने की खबर लगी है। बताया जा रहा है कि सुबह कयान व एविन की बुआ रेनू कमरे में झाडू लगा रही थह लेकिन अचानक रेनू की नजर सांप पर गई जो रसोई से निकल कर कमरे की तरफ जा रहा था। कयान व एविन की बुआ रेनू सांप को देखकर चिल्लाने लगी तो वही कुछ दूरी पर कयान व एविन के दादा किरण बैठे थे जैसे ही रेनू की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो वह तुरंत रेनू के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि सापं जो रसोई से कमरे की तरफ जा रहा है तो तुरंत कयान व एविन के दादा किरण व अन्य ग्रामीणों के द्वारा सांप को मार गिराया। लेकिन सुबह सुबह रेनू की चिल्लाने की आवाज को सुनकर आस पास के घरों के व्यक्ति वहां पर पहुंचे तो उन्होंने ने देखा का जो सांप सतीश फफड़ाना के द्वारा पकड़ा गया था वहीं सांप कामन केरट सांप दिखा तो ग्रामीणों के द्वारा सांप का मार दिया। ग्रामीणों का कहना है कि जो सांप सतीश फफड़ाना के द्वारा पकड़ा गया है उसी तरह का सांप था जिसे कयान व एविन के दादा किरण व अन्य ग्रामीणों के द्वारा मार गिराया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव बेरथला में कयान व एविन की मौत के बाद पूरे गांव के बच्चे सहमे हुए और शाम होते ही बच्चे अपने माता पिता के साथ बैड पर बैठ जाते है और बैड से निचे नही उतरते। ग्रामीणों का कहना है कयान व एविन की मौत के बाद पूरा गांव सहमा हुआ है हर व्यक्ति सोच रहा है ऐसी कोई घटना गांव में किसी और व्यक्ति के साथ न घटे। ग्रामीणों का कहना कि पिछले दो दिनों से गांव में बच्चे रात के समय सही ढंग सेे सो नही रहे है। जहां बच्चों के साथ महिलाओं व पुरूषों में भय की स्थिति बनी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो दिन से बच्चे सही ढग़ खाना तक नही खा रहे है और चारों और कयान व एविन की बात सुनाई दे रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हर कोई अपने बच्चों को कबाड व रात के अधंरे में जाने से मना कर रहे है।