उपमण्डल के विभिन्न गांवो में आयोजित किया गया जनसंवाद कार्यक्रम।

– धनाना गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में शिकायत मिलने पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध जांच करने व तहसील कार्यालय के कर्मचारी को सस्पेंड करने के आदेश दिए।

अम्बाला/शहजादपुर/नारायणगढ़, 16 सितम्बर।     हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पूरे प्रदेश में बिना किसी भेद भाव के एक समान विकास के कार्य करवाये है। सभी क्षेत्रों में सबका साथ-सबका विकास के अंतर्गत समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग्यता एवं मैरिट के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी गई है।
वे आज गांव रायवाली, धनाना में आयोजित किए गए जनसंवाद कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को सम्बोंधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश भी दिये। इन जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान भाजपा जिला प्रधान राजेश बतोरा, जिला परिषद चेयरमैन राजेश लाडी, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमन सैनी, पूर्व विधायक दिवान पवन साहनी, मण्डल प्रधान संजीव गुर्जर, डीएनटी बोर्ड के सदस्य अशोक पाल, पूर्व चेयरमैन गुरनाम सिंह, पूर्व चेयरमैन अमित वालिया, सरपंच कैप्टन केहर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश बिन्दल, अश्विनी अग्रवाल, एसडीएम बिजेंद्र सिंह सहित  जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि  सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना शुरू की गई है। यह एक यूनिक योजना है। जिसका दूसरे प्रदेश भी अनुसरण कर रहे है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से मिलना सम्भव हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन लोगों की आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है। उन्होंने गरीबों की श्रेणी में लिया गया  है। आज परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र लोगों के बीपीएल कार्ड, 60 साल की आयु पूरी करने वाले बुजुर्गों को पैंशन स्वंय लग रही है। कहीं जाने की जरूरत नही है। अगर परिवार पहचान पत्र में कोई त्रुटि है तो सीएचसी में जाकर इसे ठीक करवाएं। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे गांव रायवाली व धनाना के लोगों का ब्यौरा भी रखा। उन्होंने कहा कि पोर्टल से लोगों के कार्य आसानी से हो रहे है। सीएम विंडो के माध्यम से लोग अपनी समस्या सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते है। सीएम विंडो के माध्यम से प्रदेश में लगभग 9 लाख शिकायतों का  समाधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सिस्टम को ठीक किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से कम है उनकी आय बढ़ाने के लिए अब स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा ताकि वे भी आगे बढ़ते हुए मुख्य धारा में जुड़ सकें। प्रदेश में ऐसे 7 लाख परिवार है और इनमें से इस बार 2 लाख परिवारों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में  लगभग 12 लाख बीपीएल कार्ड थे, जबकि वर्तमान सरकार में 39 लाख बीपीएल कार्ड बने है। पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां सरकारी विभाग में ट्रांसफर भी एक व्यवसाय बना हुआ था, उसे हटाते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर की पॉलिसी लाई गई जिससे प्रदेश में पारदर्शी शासन को बढ़ावा मिला है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि विकास की बात की जाए तो मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में लड़कियों को पढऩे के लिए घरों से दूर न जाना पड़े , इसके लिए 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए गए। इतना ही नहीं, प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में मॉडल संस्कृति स्कूल खोले गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा ही नहीं बल्कि सडक़ों, स्वास्थ्य तथा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए है। यदि जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर योजना चलाई गई वहीं दूसरी ओर सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अस्पतालों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया है और आयुष्मान व चिरायु योजना से पात्र लोगों को 5 लाख रुपये वार्षिक तक के इलाज की सुविधा मिल रही है। आज प्रदेश में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया गया है जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत सी ऐसी समस्याएं होती है जिनके बारे में सरकार को आम जनता से पता लगता है और इन समस्याओं का समाधान भी कई बार स्थानीय व्यक्ति ही ज्यादा अच्छे से बता सकता है। इसी विषय को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ताकि लोगों के बीच जाकर सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर व समझकर मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए जा सकें। रायवाली ग्रामवासियों की ओर से अम्बाला से पंचकूला वाया रायवाली बस चलाए जाने की मांग बारे शिक्षा मंत्री ने जीएम रोड़वेज को निर्देश दिए कि वे बस चलवाना सुनिश्चित करवाएं ताकि विद्यार्थियों के साथ-साथ ग्रामीणों व अन्य लोगों को इसका लाभ मिल सके, जीएम रोडवेज ने शिक्षा मंत्री को अवगत करवाया कि सोमवार से सुबह के समय अम्बाला पंचकूला वाया रायवाली बस चलावा दी जायेगी। जन संवाद कार्यक्रम के तहत शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल आज सांय लाहा व नन्हेड़ा में भी लोगों की समस्याओं को सुनने का काम करेंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा ने शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल का स्वागत करते हुए नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में  अब तक करवाए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विभिन्न गांवों के सरपंचों एवं ग्रामवासियों ने शिक्षा मंत्री को पगड़ी और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, आरटीए सुशील कुमार, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा, बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव सिवाच, नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, बीडीपीओं शहजादपुर नेहा शर्मा, बीडीपीओं नारायणगढ़ संजय टांक, डीअफओ पवन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जिला मत्स्य अधिकारी रवि बाठला, एसएमओ तरूण प्रसाद, डा0 संजीव सिंगला, वन रेंज अधिकारी मोहन लाल, सीडीपीओ मीक्षा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया, मण्डल प्रधान संजीव गुर्जर, रणदीप सिंह बांका सैनी, मनीष मित्तल, राजकुमार तसड़ोली, विवेक गुप्ता, सरपंच प्रोमिला देवी रायवाली, प्रवीण रामपुर, पूर्व विधायक दीवान पवन साहनी, नम्बदार सुरेश पाल, सरपंच मोहन सिंह, सैनी समाज के प्रधान मास्टर केहर सिंह, मास्टर दयाल सैनी, राजेश सैनी, मास्टर सुखदेव राज, ब्लॉक समिति सदस्य सुभाष चंद, सरपंच धनाना कैप्टन केहर सिंह, प्रवीन धीमान, राजेश सैनी नन्हेड़ा सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा अधिकारी उपस्थित थे।
बॉक्स – शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जन संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री हरियाणा ने किया है। वे जन संवाद के माध्यम से लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं को सुनकर उनका निवारण करने का काम भी कर रहे हैं। जन संवाद का मुख्य उद्देश्य यही है कि सरकार की जो योजनाएं है जोकि लोगों के लिए हैं, उन योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से मिले, यदि कहीं पर समस्या का लाभ लेने में कोई परेशानी आ रही है तो उस बारे लोगों के बीच बैठकर उनकी जो भी समस्याएं है उनको जानकारी उनका निवारण करने के निर्देश दिए जाते हैं। आज भी जन संवाद के दौरान जो शिकायतें मिली हैं उनमें से जिनका समाधान तीव्रता से किया जा सकता है उस बारे सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर निर्देश दिए गये हैं। निर्माण कार्यों व विकास कार्यों से सम्बन्धित जो कार्य है उस बारे सम्बन्धित विभाग को शिकायत मार्क की गई है। चरणबद्ध तरीके से इन विकास कार्यों को भी करवाने का काम किया जायेगा। पत्रकारों द्वारा पूछे गये चुनाव संबधी प्रश्र को लेकर उन्होने कहा कि भाजपा पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। पार्टी का संगठन मजबूत है, बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसके हर बूथ व पन्ने पर कार्यकर्ता हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की विचारधारा के अनुरूप अंतिम छोर में खड़े योग्य व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे देश में 2030 तक लागू करने बारे कहा है, हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के कुशल मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति को 2025 तक लागू करने का कार्य किया जायेगा। इसके तहत काफी संख्या में प्ले स्कूल खोल दिए गये हैं। वोकेशनल एजुकेशन के साथ-साथ अन्य पर कार्य किया जा रहा है। एक नेशन एक चुनाव  से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कुछ विपक्षी पार्टियों द्वारा जो यह मामला उठा रही है यह मुद्दा आज का नहीं है, वर्ष 1983 में चुनाव आयोग ने सरकार को इस बारे में एक नेशन एक चुनाव बारे पत्र भी लिखा है कि सारे चुनाव एक साथ होने चाहिए और उसके बाद भी अन्य कमेटियों ने भी इस बारे कहा था, अगर सुधार होता है तो मैं मानता हूं कि एक नेशन एक चुनाव हो अच्छी बात है। नूंह हिंसा के तहत काग्रेंस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के मामले से सम्बन्धित पूछे गये प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि यह पुलिस ने जांच करके ही आगामी कार्रवाई की है। पिछले विधानसभा सत्र में विधायक मामन खान ने जिस भाषा का प्रयोग किया था वह अमर्यादित थी।
बॉक्स- शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल ने एक शिकायत पर तहलील नारायणगढ़ के टीआरए तहसील रेवन्यू अकाउंट आदेश राणा को सस्पेंड करने के आदेश दिए और रजिस्ट्री से सम्बंधित एक शिकायत पर नायब तहसीलदार के विरुद्ध जांच के आदेश दिए। गांव पटवी के गुरमीत सिंह पुत्र महिन्द्र सिंह द्वारा शिकायत रखी गई कि सरपंच द्वारा लकड़ी काटने की मामले की शिकायत की गई शिकायम में कहा गया है कि इस मामले में बीडीपीओ द्वारा सरपंच का बचाव करने व उचित कार्रवाई न करने बारे शिकायत पर शिक्षामंत्री ने इस मामले की जांच एसडीएम को करने के निर्देश दिए।
बॉक्स:- लाहा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पूर्व विधायक दीवान पवन साहनी ने शिक्षामंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं बारे उपस्थित सभी ग्रामवासियों को जानकारी दी। सभी जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों का ग्रामवासियों व अन्य द्वारा भव्य अभिनंदन भी किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत चारों गांवों में मोटे अनाज से सम्बन्धित रेसिपी का स्टाल भी लगाया गया।
बॉक्स – सरकारी स्कूल रायवाली की छात्रा आंचल के जिला में दूसरा स्थान 97 प्रतिशत अंक लेकर प्राप्त करने पर शिक्षा मंत्री ने उसे शॉल ओढ़ाकर व अपनी ओर से 1100 रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *