हिसार के आदमपुर के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई ने शपथ ग्रहण लेने के बाद ताऊ चंद्रमोहन से आशीर्वाद लिया। हालांकि उनके ताऊ और पिता के राजनीतिक रास्ते अलग अलग है। चंद्रमोहन कांग्रेस में हैं जबकि भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई अब BJP में आ चुके हैं। भव्य ने भाजपा की टिकट पर ही आदमपुर उपचुनाव जीता है।

आदमपुर उपचुनाव में चंद्रमोहन ने राजनीति को दरकिनार का पारीवारिक जिम्मेदारी निभाई। कांग्रेस ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया था लेकिन वह भतीजे भव्य के खिलाफ प्रचार करने नहीं गए
पंचकूला में मिले, भतीजे को गले लगाया
आदमपुर से MLA चुने गए भव्य बिश्नोई ने कल ही विधायक पद की शपथ ली। इसके बाद ताऊ से पंचकूला स्थित उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। भतीजे को देखते ही ताऊ ने भी उसे अपनी बाहों में जकड़ लिया। चंद्रमोहन ने अपने समर्थकों के साथ भी उसका परिचय करवाया। हालांकि चंद्रमोहन कांग्रेस में होने के कारण आदमपुर उप चुनाव से तटस्थ रहे। वे न तो अपने भतीजे के समर्थन में और न ही विरोध में प्रचार करने पहुंचे।
भजन लाल परिवार के इकलौते कांग्रेसी
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, चौधरी भजन लाल के परिवार के एकमात्र कांग्रेसी नेता है। भजन लाल और कुलदीप बिश्नोई ने हजकां के गठन के समय कांग्रेस छोड़ थी, परंतु चंद्रमोहन कांग्रेस में रहे। हरियाणा सरकार की तत्कालीन एडवोकेट जनरल अनुराधा बाली के साथ प्रेम प्रसंग और निकाह के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस निकाह ने चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहम्मद की राजनीति को ग्रहण लगा दिया। वे राजनीति से दूर हो गए। निकाह के कुछ महीने बाद चंद्रमोहन ने फिजा को तलाक दे दिया। जिसके बाद वे हजकां में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *