लाडवा| गुरुवार को लाडवा ब्लॉक के गांव डूडा में पांच गांवों के लिए हरियाणा उदय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में लाडवा एसडीएम नसीब कुमार ने शिरकत की। गांव सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि लाडवा ब्लॉक के गांव डूडा में गांव डूडा, डूडी, बड़ाचपुर, सलेमपुर व ब्राह्मण गांवों के लोगों के लिए एक जन संवाद कार्यक्रम किया गया। इसमें सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पांचों गांव के लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें मौके पर ही निपटाया।

लाडवा एसडीएम नसीब कुमार ने कहा कि गुरुवार को लाडवा ब्लॉक के गांव डूडा में जन संवाद कार्यक्रम में आए लोगों के जो भी काम थे, उनकी शिकायतें आदि सुनी गई जो काम मौके पर ही निपटने के थे, वे निपटाए गए। जिन लोगों के काम रह गए हैं, उनकी शिकायतें दर्ज कर ली गई है। मुख्य रूप से फैमिली आईडी, राशन कार्ड आदि में जो दिक्कतें आ रही थी, उनको सही करने का काम किया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के जन संवाद कार्यक्रम लाडवा ब्लॉक के गांव में जारी रहेंगे। इस अवसर पर गांव की सरपंच साहिदा, शमशेर, रामपाल, राकुमार, साहिल, रिजवान, प्रेम, सलिन्द्र, राजेश, कर्मा, जसबीर, साबर अली, मेहरबान, संजय, इमरान, जमीर, विशाल, सुभाष, प्रदीप व प्रेम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *