हरियाणा के प्रमुख राव प्रह्लाद सिंह (RPS) शिक्षण संस्थान का पिछले 24 घंटे से भी ज्यादा वक्त से आयकर विभाग की टीमें रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है। ये कार्रवाई रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम जिले में ग्रुप के स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और मालिक के घर पर चल रही है। इसके अलावा राजस्थान के बहरोड़ स्थित शिक्षण संस्थान पर भी एक टीम पहुंची हुई है।

30 से ज्यादा टीमों ने 3 जिलों में की रेड
बता दें कि रेवाड़ी शहर के सेक्टर-4 स्थित RPS ग्रुप के CEO मनीष राव की कोठी, बीएमजी एगीलेंट सिटी में स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल के अलावा महेन्द्रगढ़ में ग्रुप के मालिक, बलाना स्थित ग्रुप के कॉलेज, खातोद में आरपीएस स्कूल के अलावा गुरुग्राम में भी स्कूल, दफ्तर पर आयकर विभाग की 30 से ज्यादा टीमों ने शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक साथ रेड की थी।

रेवाड़ी स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में पिछले 24 घंटे से आयकर विभाग की टीम कार्रवाई करने में जुटी है।
रेवाड़ी स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में पिछले 24 घंटे से आयकर विभाग की टीम कार्रवाई करने में जुटी है।

अकाउंट ब्रांच निगरानी में
आयकर विभाग की टीमें पिछले 24 घंटे से ग्रुप से जुड़े तमाम दस्तावेज खंगालने में लगी हुई हैं। रेड के दौरान ग्रुप के CEO मनीष राव रेवाड़ी स्थित कोठी पर थे, जबकि उनके बड़े भाई नरेन्द्र और परिवार के अन्य सदस्य महेन्द्रगढ़ स्थित घर पर थे। आयकर विभाग की टीमों ने स्कूल और कॉलेजों कल सुबह से ही अकाउंट ब्रांच को अपनी निगरानी में लिया हुआ है। स्टाफ से लेकर परिवार सदस्यों से भी पूछताछ की गई है।

300 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी
आरपीएस ग्रुप पर की गई रेड को आयकर विभाग के जॉइंट कमिश्नर सरजीत सिंह गौतम लीड कर रहे हैं। उनके साथ तीनों ही जिलों में 300 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी की ड्यूटी लगी हुई है। रेड की गंभीरता को इसी समझा जा सकता है कि आयकर विभाग की हर टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात हैं।

महेन्द्रगढ़ स्थित ग्रुप के मालिक के घर 4 गाड़ियों में करीब 8 लोग और स्कूल के अंदर 8 गाड़ियों में 20 लोग पहुंचे। बलाना में स्थित कॉलेज में 5 गाड़ियों में सवार होकर आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे।

ठीक इसी तरह रेवाड़ी स्थित कोठी पर 3-4 और बीएमजी एलीगेंट सिटी स्थित आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल में 5 से ज्यादा गाड़ियों में अधिकारी और सीआरपीएफ के जवानों ने रेड की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *