बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं सर्जरी (बीएएमएस) सत्र 2023 में प्रवेश हेतु पहले दौर में श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय समेत नौ कॉलेजों की 679 सीटों पर विद्यार्थियों प्रोविजनल अलॉटमेंट दे दी गई है। चयनित विद्यार्थियों को उपस्थिति दर्ज कराने, दस्तावेज सत्यापन और ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया है। वहीं दूसरे दौर की काउंसलिंग 23 सितंबर से शुरू होगी।

ड्राफ्ट एंड काउंसलिंग कमेटी के संयोजक प्रो. डॉ. शंभू दयाल ने बताया कि आयुष विभाग से स्वीकृति प्राप्ति के बाद श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय द्वारा श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल समेत 10 कॉलेजों में 757 सीटों पर पहले दौर की काउंसलिंग में 13 सौ 68 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमें 6 सौ 79 विद्यार्थियों को प्रोविजनल अलॉटमेंट दी गई है। इसके साथ ही दूसरे दौर की काउंसलिंग 23 सितंबर से प्रारंभ होगी।

बीएएमएस में 78 सीटें खाली

प्रो. डॉ शंभू दयाल ने बताया कि पहले राउंड के बाद 78 सीटें खाली रह गई हैं। आयुष विश्वविद्यालय के श्रीकृष्णा राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं अस्पताल की 03 सीटें रिक्त रह गई हैं। इसके साथ ही नारनौल के बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल की 03, जगाधरी के चौधरी देवीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज में 07, रोहतक गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में 07, चंडीगढ़ श्री धनवंतरी आयुर्वेदिक कॉलेज की 23, हिसार के नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एवं अस्पताल में 05, गुरुग्राम फैकल्टी ऑफ इंडियन मेडिसिन सिस्टम एसजीटी विश्वविद्यालय की 11, झज्जर बीडीएम कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंस एंड हॉस्पिटल की 08,  रोहतक श्री बाबा मस्तनाथ आयुर्वेदिक कॉलेज 07 और खानपुर कलां के मारू सिंह मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की 04 सीटें खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *