रायणगढ़, 15 सितंबर।   पंचकूला से शुरू हुई वैश्य मोटर साइकल चेतना यात्रा का समाज के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।  यात्रा एक अक्टूबर को जींद में वैश्य संकल्प रेली का निमंत्रण देने के लिये पंहुची थी।  यात्रा में महाराजा अग्रसेन के 18 गोत्रों के प्रतीक के रूप में 18 मोटर साइकलों का जत्था एवं समाजवाद का संदेश देने वाला एक रुपया एक ईंट के सिद्धांत से ओत-प्रोत झांकी आकर्षण का केंद्र रही।  जैसे ही यात्रा पहुंची उपस्थित वैश्य समाज के भारी समूह ने महाराजा अग्रसेन तथा वैश्य एकता जिंदाबाद के जयकारे लगाए।
    हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व मीडीया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि जब तक सत्ता की चाबी वैश्य समाज के हक में नहीं होगी तब तक हम यूं ही लूटते पीटते रहेंगे और पिछड़ते जायेंगे।  उन्होंने आगे कहा कि उत्तर भारत के पांच राज्यों कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा एवं उतराखंड से वैश्य समाज का एक भी लोकसभा संसद सदस्य नहीं है और प्रदेश की विधानसभाओं में भी हमें अपना प्रतिनिधित्व दोगुना करना है।
      राजीव जैन ने कहा कि समाज के लोगों में इस बात को लेकर भी रोष है कि देश की अर्थववस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने के बावजूद विपदा पड़ने पर भी प्रशासन एवं सरकार द्वारा हमारी सुनवाई नहीं होती।  उन्होंने आगे कहा कि अभी हम संगठित नहीं हुए तो फिर आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।  वैश्य समाज ने जींद रेली में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आश्वासन दिया।
मोटर साइकिल यात्रा संयोजक एवम् युवा महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश गोयल ने यात्रा के स्वागत हेतु सभी का आभार प्रकट किया।
मोटर साइकिल यात्रा में महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल, युवा महामंत्री ललित महाजन, राहुल गर्ग व लक्की सिंगला सहित कृष्ण मित्तल, सन्नी गुप्ता, मोहित गोयल सहित अन्य युवा वैश्य साथ थे।
यात्रा का स्वागत नारायणगढ़ के यात्रा प्रभारी सुनील अग्रवाल, अश्वनी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, श्याम लाल कंसल, संजीव अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल राजीव गुप्ता, देशबंधु जिंदल व अमित अग्रवाल सहित अन्य वैश्य बंधुओ ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *