केंद्र सरकार द्वारा 2018 में आयुष्मान भारत योजना शुरू की गई थी, जिसके तहत गरीब परिवार को 5 लाख तक का सालाना इलाज मुफ्त मिलता है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भव अभियान शुरू किया जा रहा है जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। आयुष्मान भव अभियान का शुभारंभ आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंबाला शहर नागरिक अस्पताल में भी जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अंबाला के विधायक असीम गोयल ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक असीम गोयल ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज करवा चुके कई लाभार्थियों से भी बातचीत की। जहां लोग केंद्र सरकार का इस योजना के लिए धन्यवाद करते नजर आए। विधायक असीम गोयल ने कहा कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य बना है जहां 3 लाख तक की इनकम वाले परिवार भी 1500 रुपए सालाना भरकर अपना आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज ले सकेंगे। अभी तक तक अंबाला में 3 लाख 80 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है।वही स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारी डॉक्टर सुखप्रीत ने बताया कि आयुष्मान भव अभियान के तहत बचे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाना,प्रत्येक व्यक्ति का हेल्थ आईडी बनाना और गांव शहर में स्वास्थ्य मेले लगाना लक्ष्य है। गंभीर जानलेवा बीमारियों के मरीजों के बारे कैंपों के माध्यम से पता लगाया जाएगा साथ ही उनका इलाज मुफ्त होगा जनता के बीच जाकर बचे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनायेंगे जायेंगे।