म्यांमार में आज तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के ये झटके म्यांमार के बर्मा में आज सुबह करीब 3:52 बजे भूकंप के ये झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 140 किमी नीचे थी। अब तक इसमें किसी जान-माल की नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप के झटके तेज थे लेकिन इससे किसी भी तरह के नुकसान की अब तक कोई खबर नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तड़के आए भूकंप के चलते लोग अपने घरों से बाहर भागते दिखे थे।