हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं को सीकर राजस्थान में होने वाले ताऊ देवीलाल जयंती समारोह को लेकर न्योता दिया। डिप्टी सीएम ने अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर भी बातचीत की। डिप्टी सीएम ने कहा कि मॉडर्न प्रणाली से फसल का पोर्टल पर पंजीकरण करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। इस पोर्टल पर 99 फीसदी से ज्यादा कृषि भूमि का पंजीकरण कार्य पूरा हो चुका है।
मोटे अनाज की खरीद का मिल सकता है ऑर्डर
पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को बाजरे की खरीद 20 और धान की खरीद का कार्य 25 सितंबर से शुरू किया जाए। इसकी अनुमति मिलने के बाद सरकार खरीद का कार्य शुरु कर देगी। साथ ही प्रस्ताव भेजा है कि मोटे अनाज वर्ष में हरियाणा प्रदेश से आठ लाख मीट्रिक टन खरीदा जाए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की तरफ से 6.5 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद का ऑर्डर मिल सकता है।
सड़कों के लिए 350 करोड़ जारी
डिप्टी सीएम ने कहा कि बाढ़ के कारण सड़कों को हुए नुकसान के लिए 350 करोड़ रुपए का बजट पीडब्लयूडी को जारी किए गया है। इसमें पैचवर्क और कारपिटिंग के कार्य को तीन माह में पूरा किया जाए। साथ ही पिहोवा में अगले 7 दिनों में अंबाला रोड पर बनने वाले पुल का कार्य शुरू हो जाएगा। आगामी 24 घंटे के अंदर ट्रैफिक डायवर्ट करने की व्यवस्था बनाने के भी आदेश दिए गए।
पिहोवा-यमुनानगर रोड का प्रस्ताव तैयार
डिप्टी सीएम ने कहा कि पिहोवा-यमुनानगर रोड़ का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास भेजी गई है। केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद विभाग द्वारा कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
गठबंधन तक करेगा दिशा
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी लोकसभा की 10 सीट के साथ-साथ विधानसभा की 90 सीटों पर भी चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। मगर चुनाव किन सीटों पर लड़ा जाएगा, यह गठबंधन पर निर्भर करेगा। प्रदेश में एक स्थायी सरकार देने के लिए भाजपा से गठबंधन किया है।