फतेहाबाद के जगजीवनपुरा में मंगलवार शाम गाय ने गली में बच्चे पर अटैक कर दिया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे गाय की चंगुल से छुड़ाया। पूरी घटना गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद से लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर DC से मुलाकात करेंगे।
जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 12 के जगजीवनपुरा क्षेत्र की गली नंबर 7 में 6 वर्षीय जयवर्धन स्केट स्कूटर चला रहा था। जैसे ही बच्चा गाय के पास से गुजरा तो वह उसे मारने के लिए दौड़ी। बच्चा डर की वजह से भागता हुआ गिर गया। इसके बाद गाय से उस पर अटैक किया। बच्चा चिल्लाया तो एक दुकान का संचालक रमन और अन्य लोग वहां दौड़कर आए और बच्चे को गाय से बचाया।
पार्षद बोले- बंदरों के बाद पशुओं का आतंक
वार्ड पार्षद मोहन लाल नारंग का कहना है कि वार्ड में पहले से ही बंदरों का आतंक है। जिसको लेकर बहुत बार विवाद खड़ा हो चुका है। वहीं शहर में पशुओं की समस्या को लेकर भी आवाज उठाई जाती है, लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया जाता। इस घटना से लोगों में डर और रोष है। वे लगातार पशुओं की दिक्कतें प्रशासन के संज्ञान में लाते रहे हैं।
नगर परिषद हाउस की पहली मीटिंग में उन्होंने यह मुद्दा उठाया, लेकिन इसे संजीदगी से नहीं लिया गया। बंदरों को लेकर लोगों को धरने तक लगाने पड़े।