– फेडरेशन के पदाधिकारियों ने हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन के समक्ष रखे अहम मुद्दें
– फेडरेशन और निसा के अध्यक्ष ने कहा टीचर्स पर जुमार्ने का नियम हो खत्म
अंबाला। फेडरेशन प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के पदाधिकारियों ने अपने अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन डा. वीपी यादस से मुलाकात कर उनके समक्ष कई अहम मुद्दें रखे। इसमें प्रमुख तौर पर डा. शर्मा ने कहा कि बोर्ड एक्जाम ड्यूटी के चलते जिन प्राइवेट शिक्षकों पर जुर्माना लगाया गया उसे पूरी तरह से खत्म किया जाना चाहिए। जिन शिक्षकों से जुर्माना ले लिया गया है। उसे तुरंत रिफंड किया जाए।
नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फेडरेशन प्राइवेट स्कूल्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने बताया कि प्राइवेट शिक्षकों पर जुमार्ना लगाया जाना सरासर अनुचित है। इस संबंध में माननीय शिक्षा मंत्री हरियाणा कंवरपाल से बात की गई थी और उन्होंने इसे इस नियम को खत्म करने का ठोस आश्वासन दिया था। डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारी मांग है कि शिक्षा के हित मेंं  शिक्षकों पर लगाए जुमार्ने को तुरंत खत्म कर दिया जाना चाहिए। अगर आवश्यकता अनुसार जुमार्ना लेना पड़ता है तो प्रति शिक्षक नहीं प्रति स्कूल लिया जाना चाहिए। साथ ही अब तक जो जुमार्ना राशि ले ली गई है उसे तुरंत रिफंड कर देना चाहिए। ऐसा करने से सरकार और निजी स्कूलों के बीच परस्पर सहयोग की भावना विकसित होगी, जिसका फायदा देश की शिक्षा को होगा।
बोर्ड सेंटर नजदीक दिया जाना चाहिए
डॉ. शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल के संग हरियाणा बोर्ड के चेयरमैन से मांग की है कि बोर्ड एग्जाम के सेंटर प्राइवेट स्कूलों के आसपास होना चाहिए। इस बिंदु पर चेयरमैन ने आश्वासन दिया है कि वह इसके लिए हर मुमकिन प्रयास करेंगे। सेंटर नजदीक से नजदीक रखा जाएगा। सेंटर की दूरी उसी कंडीशन में दूर किए जाएंगे जब सेंटर नजदीक में उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड इसके लिए किसी तरह पक्षपात नहीं करेगा।
कम से कम टीचर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी
डॉ. कुलभूषण  शर्मा ने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के टीचर्स की बोर्ड एग्जाम में ड्यूटी कम से कम संख्या में लगाई जाए। इस पर बोर्ड चेयरमैन ने वादा किया कि वह प्रयास करेंगे कि 15 प्रतिशत ही निजी स्कूलों के टीचर्स की ड्यूटी बोर्ड एग्जाम में लगाई जाए।
यह लोग रहे उपस्थित
इस मौके पर डा. कुलभूषण शर्मा के संग सतबीर पटेल, रामफल, देवेंद्र, पवन कुमार, बिट्टू, एसपी चौधरी, विजय टिटौली, कुलदीप, राजेंद्र, विजय और प्रदीप कसान, पवन समेत समेत कई अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *