वहीं कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान आयुष मंत्री अनिल विज ने कहा कि यहां होम्योपेथिक मेडिकल कालेज 65 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है जिसमें पहले वर्ष से सौ बच्चे एडमिशन ले सकेंगे। किसी कालेज में एडमिशन लेने के लिए उसका कम से कम दो साल से अस्पताल चलता होना चाहिए। इसी के लिए अब अस्पताल को स्थापित कर दिया गया है, इस क्षेत्र के लोगों को इस अस्पताल से फायदा होगा। यहां 20 बेड के अस्पताल में प्राइवेट रूम, डिलीवरियां होगी, माइनर ओटी होगी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड एवं अन्य सुविधाएं होगी।
सैलजा द्वारा एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर दिए बयान पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि एक विशेष सत्र बुलाया जा रहा है और कोई बात होगी वह सत्र में रखी जाएगी और जो स्वीकृत होगी वह लागू कर दी जाएगी।
रॉबर्ट वाड्रा के जी-20 को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी तो विदेश भाग गए और ब्राजील में प्रेस वार्ता करके भाजपा के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। यह कहां से सीखते हैं। उन्होंने कहा जी-20 किसी पार्टी का नहीं बल्कि देश का कार्यक्रम था हमें बहुत गर्व महसूस होता है कि आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का नाम रोशन हुआ है। हर एक को हिंदुस्तान के बारे में पता लगा है जितना हो सके इस जी-20 सम्मेलन में हमने हिंदुस्तान के बारे में दर्शाया है हमारी संस्कृति के बारे में भी दर्शाया था।
वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बयान कि राम मंदिर का उद्घाटन के बाद वापस जाते वक्त गोधरा काण्ड जैसा कुछ हो सकता है, इसे लेकर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह वही शिव सेना है, इनके पिता ने जब मंदिर की जगह पर बना ढांचा टूटा था उस वक्त कहा था की यह शिव सैनको ने तोड़ा है और जब से ये ढ्ढ.हृ.ष्ठ.ढ्ढ.्र में शामिल हुए है, तबसे इनमें होड़ लग गई है कि ज्यादा से ज्यादा सनातन धर्म के खिलाफ बोले ज्यादा से ज्यादा भारत के चिन्हों के खिलाफ बोले।