महेंद्रगढ़ की रामलीला परिषद के मैदान में इनेलो पार्टी द्वारा एक आम जनसभा आयोजित की गई जिसमें बतौर मुख्य वक्ता प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने शिरकत की। इस दौरान उनका स्वागत जिला प्रधान सुरेंद्र कौशिक सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया। फूल माला व पगडी पहनाते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान बडी संख्या में आयोजन के दौरान दूसरे दलों को छोड कर नए साथियों ने अभय चौटाला की अगुवाई में इनेलों का दामन थामा। उन्हें विश्वास दिलाया गया कि पार्टी में उनके मान सम्मान में कोई कमी नहीं छोडी जाएगी। अभय सिंह चौटाला ने कहाकी आगामी 25 सितम्बर केा कैथल की नई अनाज मंडी में पूर्व उपप्रधानमंत्री दिवंगत चोधरी देवीलाल की 110वीं जयंती अवसर पर पूरे भारत से लाखों अनुयायी जुडेंगे। पूर्व उप प्रधानमंत्री को श्रद्धाजंलि देंगे, इसके साथ ही यह संकल्प धारण किया जाएगा कि आज प्रदेश में जिस प्रकार से सरकार की गलत नीतियों ने सभी को बुरी तरह से तग कर दिया है उस राज को जड से उखाड फेंकना है। इंडियन नेशनल लोकदल के जरिए पूर्व उपप्रधानमंत्री ने जो जनसेवा व आम जनता को सबसे उपर रखने का सपना देखा था उसे हर हाल में पूरा करना है। उन्हेांने बताया कि जिस प्रकार 1987 में यात्रा के जरिए चौधरी देवीलाल ने परिवर्तन किया था, उसी प्रकार आगामी 2024 में परिवर्तन पद यात्रा के जरिए बदलाव होगा। अभय चौटाला ने सभी से आहवान किया कि कैथल के 25 सितम्बर वाले आयोजन में पूरे महेंद्रगढ़ जिले से लोग अधिक से अधिक शिरकत करे व देवीलाल को श्रद्धाजंलि दे। उन्होंने बताया कि जब जन परिवर्तन यात्रा आरंभ हुई तो विपक्षियों ने तंज कसा था कि चार लोग चार दिन यात्रा खत्म। लेकिन जिस प्रकार पूरे प्रदेश में हर जगह हजारों की संख्या में नागरिक साथ जुडे उससे विपक्षियों के मुंह पर ताला जड गया कुछ तो अपना अस्तित्व बचाने के लिए अब राजस्थान का रूख कर रहे है। अभय चौटाला ने कहा कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में आमजन के सहयोग से सरकार बनाने की और अग्रसर है। इसलिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता पूरी जी जान व जोश से चुनावों की तैयारियों में डट जाए, सत्तासीन व अन्य दलों के झूठ की पोल सभी के सामने खोले व बताए कि किस तरह से केवल इनेलों ही पूरे हरियाणा में आम जन के हितों की लडाई लड रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *