अम्बाला, 11 सितम्बर: –
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी कविता रानी के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला बाल सरंक्षण अधिकारी सुमन बाला के नेतृत्व में आज अम्बाला शहर की कपड़ा मार्किट में स्थित   स्कूलों राजकीय उच्च विद्यालय न. 7, केपीएके महाविद्यालय वरिष्ट माध्यमिक स्कूल एवं देव समाज वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय एवं खालसा हाई स्कूल कोर्ट रोड अम्बाला शहर में अध्यापकों एवं बच्चों कों पोक्सो एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला बाल सरंक्षण कार्यालय से रोबिन सैनी ने बताया की सीजेएम सह सचिव अम्बाला एवं मुख्यालय से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार शिक्षा विभाग के साथ मिलकर अम्बाला जिले के सभी स्कूलों में इन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। इन जागरूकता कार्यक्रमों में छात्र छात्रों एवं अध्यापको कों पोक्सो एक्ट एवं किशोर न्याय अधिनियम एवं विभाग द्वारा बाल हित में चलाई जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक करना हैं।
कार्यक्रम के दौरान दीपिका गुप्ता ने बच्चों को गुड टच एवं बैड टच के प्रति जागरूक करते हुए पोक्सो कानून की पूरी जानकारी बच्चों के साथ सांझा की, साथ ही पोक्सो कानून के अंतर्गत पीडि़ता कों विभाग द्वारा मिलने वाले स्पेशल रिलीफ  फंड में बारें में जागरूक किया। जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाते हुए रूचि गोयल एवं टीना मित्तल सदस्या किशोर न्याय बोर्ड द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय मॉडल टाउन एवं प्रेम नगर में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रकार के कार्यकर्मो का मुख्य उद्देश्य  किशोर न्याय अधिनियम एवं यौन शोषण से बच्चो का सुरक्षा अधिनियम के प्रति जिले के हर एक बच्चें कों अवगत करवाना हैं,  जिससे बच्चें किसी भी प्रकार से यौन शोषण के शिकार न हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *