घर-घर जाकर नागरिकों को आयुष्मान भव: अभियान के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं का दिया जाएगा लाभ : अनुपमा

कुरुक्षेत्र 11 सिंतबर स्वास्थ्य विभाग की एसीएस जी अनुपमा ने कहा कि 13 सिंतबर को आयुष्मान भव: अभियान की शुरूआत होगी, जो 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा। इस विशेष अभियान के तहत घर-घर तक पहुंच कर नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं का लाभ देते हुए लाभान्वित किया जाएगा। एसीएस सोमवार को चंडीगढ से वीसी के माध्यम से आयुष्मान भव अभियान के विषय को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। वीसी के बाद एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि इस अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा, स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान, अंगदान की शपथ, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान मेले और आयुष्मान सभा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कार्यक्रम का शुभारंभ 13 सिंतबर को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार  से होगा।
एडीसी अखिल पिलानी ने बताया कि अभियान की शुरूआत 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा व राज्य स्तर पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा की जाएगी। इसके साथ-साथ जिले की सभी सीएचसी, हैल्थ वैलनेस सेंटर, सिविल अस्पताल, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज, सब डिविजन अस्पताल में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आयुष्मान भारत कार्ड के पात्रों को कार्ड वितिरित किए जाएंगे। इसके बाद आने वाले दिनों सेवा पखवाड़ा, स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान, अंगदान की शपथ से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयुष्मान आपके द्वार के तहत गांव, खण्ड एवं जिला स्तर पर आयुष्मान भारत चिरायु स्कीम के 1.80 लाख रुपये तक आय वाले परिवारों के निशुल्क तथा 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष लेकर नागरिकों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा गांव स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। इनमें स्वास्थ्य, सफाई और पोषण बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
एडीसी ने कहा कि इनमें मधुमेह, बीपी, कैंसर, मुंह, सरवाईकल, तपेदिक, कुष्ठ रोग, संक्रामक रोग, मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य, प्रतिरक्षण, आंखों की जांच जैसे स्वास्थ्य कार्य किए जाएगें। आंगनवाड़ी और सरकारी स्कूलों के जन्म से 18 साल तक के सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इसके अलावा आयुष्मान ग्राम पंचायत व वार्ड पंचायत में 5 साल से ऊपर के योग्य व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी बनाई जाएगी। एडीसी ने कहा कि जिला की सभी सीएससी पर आयुष्मान कार्ड बनवाने सहित प्रत्येक कार्य से संबंधित निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा की हुई होनी चाहिए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह, डा. रमेश सभ्रवाल, डा. संदीप अग्रवाल, जिला रैड क्रॉस सोसाएटी सचिव डा. सुनील कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

आयुष्मान मेलों का किया जाएगा आयोजन
एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि इस अभियान के तहत आयुष्मान मेलों का भी आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत सभी हैल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर सप्ताह अनुसार जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें हर सप्ताह अलग-अलग बीमारियों से जुड़े पहलूओं पर जागरूता फैलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों द्वारा दूसरा मेला सीएचसी पर भी लगाया जाएगा। इन मेलों में मेडिकल कॉलेज के स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल होंगे और उस दिन वहीं ओपीडी की जाएगी।

2 अक्तूबर को पंचायतों में आयोजित होगी आयुष्मान सभा
एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि 2 अक्तूबर को जिला की सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान सभा आयोजित की जाएगी। इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ पंचायत विभाग अपना सहयोग करेगा। आयुष्मान सभा में उस ग्राम पंचायत के चिरायु व आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की सूची प्रदर्शित की जाएगी। इसके अतिरिक्त इन योजनाओं का लाभ लेकर ईलाज करवाने वाले लाभार्थियों की सूची भी प्रदर्शित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आयुष्मान सभा के दौरान चिरायु और आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत आने वाले पैनल अस्पतालों की सूची भी वहां लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *