पिहोवा 6 सितंबर उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत प्रदेश के प्रत्येक गांव में जन संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रमों के आयोजनों का उद्देश्य गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा उनका लाभ पहुंचाना है। इसी कड़ी में 8 सितंबर को गांव अरूणाय में भी जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 10 बजे किया जाएगा।
एसडीएम सोनू राम ने बताया कि उपमंडल पिहोवा के विभिन्न गांवों में जन संवाद कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है तथा इसका लाभ काफी लोगों ने उठाया है। जन संवाद कार्यक्रमों के तहत आमजन से सीधा सम्पर्क कर उन्हें मौके पर सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता है। इसके अतिरिक्त यदि आमजन की कोई समस्या होती है तो उसे भी मौके पर दूर करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि अरूणाय में आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम में चिरायु कार्ड, निरोगी स्कीम, परिवार पहचान पत्र, पैंशन व विकास आदि योजनाओं को लागू करने तथा आमजन की समस्याओं के समाधान पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय व स्थान पर आमजन की सेवाओं के लिए पहुंचे तथा उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।