अम्बाला, 06 सितम्बर: –
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर में शिक्षक दिवस के अवसर पर ई- अधिगम के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं व जिला अंबाला की सारी अधिगम टीम को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ई-अधिगम के बेस्ट परफॉर्मिंग टीचर्स एंड स्टूडेंट को सम्मानित करते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने सभी अधिगम शिक्षकों व विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया जिसमें मुख्य तौर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी आशीष सिंह, डीएमएस सुशील अरोड़ा, जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, बी0आर0सी0, डीडीएनओ व ई-अधिगम की टेक्निकल टीम और सभी खंड नोडल अधिकारी शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत तौर पर दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेम नगर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचंद्र शर्मा के अभिनन्दन के साथ आरंभ हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि ई-अधिगम सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। पूरे देश में हरियाणा ही सर्वप्रथम ऐसा राज्य है, जिसने दसवीं से 12वीं तक पढऩे वाले सभी बच्चों एवं अध्यापकों को टैबलेट वितरित किए हैं। उन्होंने बताया कि सरकार का प्रयास है कि आने वाले समय में हरियाणा के बच्चे हर दिशा में खासकर डिजिटल दुनिया में आगे बढ़े। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी श्री आशीष सिंह ने सभी ई-अधिगम अध्यापकों व छात्रों को शुभकामनाएं दी और ई-अधिगम के क्षेत्र में और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरणा व निर्देश दिए। एबीआरसी श्रीमती शैली अग्रवाल के द्वारा सर्टिफिकेट लेखन विवरण में अहम भूमिका निभाई गई। खंड शिक्षा अधिकारी अंबाला प्रथम सतवीर सिंह सैनी जी के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार जी की अध्यक्षता में की जिला स्तरीय ई-अधिगम की साप्ताहिक रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सीएमजीजीए अंबाला, डीएमएस अंबाला, सभी खंड शिक्षा अधिकारी व ई- अधिगम की पूरी टेक्निकल टीम और खंड नोडल अधिकारी इत्यादि सभी लोग मौजूद रहे। फोटो नम्बर – 13