बाबैन राकेश शर्मा
भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बाबैन में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान ने किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को एक आदर्श शिक्षक बनने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में शिक्षकों को सम्मान देने के लिए छात्रों द्वारा कई मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की गई । सबसे पहले विद्यालय की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों को शिक्षक का महत्व बताते हुए कहा कि शिक्षक एक सीढ़ी की तरह होता है जो अपने शिष्यों को ऊंचाई तक पहुंचा कर अपने आप वहीं खड़ा रहता है। शिक्षक वो दीया है जो शिष्यों को अज्ञान रूपी अंधेरे से निकालकर ज्ञान रूपी उजाले की ओर ले जाता है । उन्होंने बड़ी सुंदर पंक्तियों से गुरु की श्रेष्ठता बताते हुए कहा है कर्ता करे न कर सके, गुरु करे सो होय, तीन लोक नौ खंड में ,गुरु से बड़ा न कोय। शिक्षक दिवस के सम्मान समारोह में स्कूल प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन ओम नाथ सैनी, वाइस चेयरमैन भारत भी उपस्थित रहे। वाइस चेयरमैन भारत ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि देश के निर्माण में शिक्षक का बहुत बड़ा योगदान होता है। वह विद्यार्थियों को शिक्षित करके न केवल उसे जीवन-यापन के योग्य बनाता है बल्कि उसे एक जिम्मेदार नागरिक बना कर देश का विकास करता है। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल की तरफ से स्कूल स्टाफ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षक दिवस के मौके पर भारत पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता खन्ना को राजेंद्र फाउंडेशन लाडवा कुरुक्षेत्र की तरफ से ग्लोबल टीचर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
5 बाबैन 03
भारत पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल सुनीता खन्ना शिक्षकों को सम्मानित करते हुए।
5 बाबैन 03
भारत पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल सुनीता खन्ना शिक्षकों को सम्मानित करते हुए।