अम्बाला, 0 3 सितम्बर: –
नगर परिषद के प्रशासक एवं एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने शनिवार को अम्बाला सदर के तहत सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत कईं स्थानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जहां एक-दो स्थान पर कूडा-कर्कट के ढेर मिले वहां मौके पर ही सम्बन्धित क्षेत्र के दरोगा को बुलाकर यहां पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कई नालों की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।
नगर परिषद के प्रशासक सतिन्द्र सिवाच ने निरीक्षण के तहत सुभाष पार्क चौक के नजदीक महेशनगर ड्रेन, गुडगुडिया नाला, सैट्रंल नाला व अन्य कईं नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए कि वे सभी जगहों पर सफाई व्यवस्था के कार्य को दुरूस्त रखें। कहीं पर भी सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए। साथ ही उन्हें यह भी निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अम्बाला सदर के तहत 11 बजे तक सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट उन्हें दें। उन्होने यह भी कहा कि वे भी समय-समय पर सफाई व्यवस्था के तहत औचक निरीक्षण करेंगे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान यह भी कहा कि सभी सम्बन्धित क्षेत्र के दरोगा अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के कार्य को दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें। कहीं पर भी सफाई व्यवस्था प्रभावित नहीं होनी चाहिए व बेहतर समन्वय के साथ इस कार्य को करना सुनिश्चित करें।
नगर परिषद के प्रशासक ने यह भी कहा कि सम्बन्धित क्षेत्र के दरोगा जहां पर सफाई व्यवस्था के कार्य को करवाते हैं वहां से जो गंदगी निकलती है उसे वहां से उठवाना भी सुनिश्चित करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इस मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक विनोद बैनीवाल सहित अन्य मौजूद रहे।