बीपीएल राशन कार्ड व फैमिली आईडी में आ रही दिक्कतों को सरकार को दूर करनी चाहिए: गर्ग
लाडवा, 3 सितम्बर: लाडवा के वार्ड 15 में रविवार को वार्ड की महिलाओं व लोगों ने स्टालवार्ट फाउंडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग से नए सर्वे के अनुसार उनके बीपीएल कार्ड कटने के कारण मुलाकात की।
वार्डवासी संदीप कुमार, संगीता, सीता, रजनी, वंशिका, पर्मिला, सुनहरी, बेबी, रजनी, रेखा, काजल, रमा, सोनी शर्मा, रामकुमार, पवन, राजेश, रमेश चालिया, बलवंत राय आदि ने संदीप गर्ग से गुहार लगाई गई कि उनके द्वारा अब उनके कटे बीपीएल राशन कार्ड दोबारा बनवाए जाए। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने महिलाओं व लोगों से मुलाकात कर कहा कि जिन भी लोगों के बीपीएल राशन कार्ड से नाम कट गए हैं या फैमिली आईडी में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो गई है उसे तुरंत प्रभाव से सरकार को दूर करना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को अपनी जरूरतों के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी इस प्रकार की गड़बड़ी राशन कार्ड आदि में करवाई गई है उसकी तुरंत प्रभाव से सर्वे करवाकर सभी के ठीक करवाने चाहिए ताकि हल्के की जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। मौके पर भारी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *