केंद्र व राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के हित के लिए तैयार की है योजनाएं, अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी पहुंच रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ, राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सुनी आमजन की समस्याएं

पिहोवा 3 सितंबर हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। केंद्र में प्रदेश सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए ऐसी योजनाएं तैयार की है। जिनका लाभ अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति को मिल रहा है। राज्य मंत्री संदीप सिंह विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान लोगों से मिल रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को उनके समाधान के लिए निर्देश दिए।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि विपक्ष के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है। जिसे लेकर सरकार को घेरा जा सके। ऐसे में विपक्षी दल झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रहे हैं। परिवार पहचान पत्र जैसी योजना से लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, चिरायु कार्ड आदि बनवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। ऑटोमेटिक उनका कार्ड जनरेट होकर उनके घर तक पहुंच जाएगा। फैमिली आईडी में गलत आमदन दर्ज करने की वजह से अधिकतर लोगों के कार्ड काटने की समस्या सामने आई है। जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए ग्राम स्तर पर शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। जहां लोग परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दूर करवा सकते हैं। गांव सतौडा व प्रोफेसर कॉलोनी आदि में बोलते हुए राज्य मंत्री संदीप ने कहा कि 2014 से पूर्व की सरकार को घोटालों की सरकार के रूप में जाना जाता था। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही भारत को 12 वें  पायदान से विश्व शक्ति के रूप में पांचवें पायदान तक पहुंचाया और आगामी पांच वर्षों में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में दुनिया के सामने अपनी काबिलियत को प्रस्तुत करेगा।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही उनसे कम अनाउंसमेंट के कार्यों को भी जल्द पूरा करने को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द ही आधुनिक नए खेल स्टेडियम का शिलान्यास भी किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, मंडल प्रधान राकेश पुरोहित, जिला पार्षद सचिन थाना, रवि जिंदल, संदीप गर्ग, सौरभ गुलाटी, प्रेमपाल पुरी, सतीश सैनी, राम कुमार रामा, पार्षद महंत दीपक प्रकाश, पार्षद रविकांत कौशिक, बबली नंबरदार पार्षद, रोकी शर्मा, गगन टांक, सरपंच प्रधान जयप्रकाश मेहला, सुरजीत सतौड़ा, लखविंदर लक्खा, महामंत्री जगपाल सिंह, राजीव कश्यप, बिंदर सरपंच इसाक, रमेश ककराला, सुखबीर कलसा, कर्मबीर हेलवा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *