पिहोवा 1 सितंबर उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे जनसंवाद कार्यक्रम आमजन की समस्याओं के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे है। जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों द्वारा ज्यादातर मौके पर ही किया जा रहा है।
शुक्रवार को गांव दीवाना के पंचायत भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपमंडल प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रमों के आयोजनों के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान कर रहे है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार और उपायुक्त शांतनु शर्मा के मार्गदर्शन में जिला के विभिन्न गांवों में भी आमजन की समस्याओं का निवारण करने के लिए जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किए गए है। लोगों के घर द्वार पर उनकी समस्याओं का समाधान करना सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य है। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के हर वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है, जिनका विभिन्न विभागों के माध्यम से लोगों को सीधा लाभ दिया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में गांव दिवाना के आस-पास के गांव करा साहिब, गडी लागंरी, इसहाक तथा ककराला गुजरान के लोगों की भी समस्याओं का मौके पर निवारण किया गया।
जनसंवाद कार्यक्रम में परिवार पहचान पत्र से संबंधित 35 समस्याएं आई, जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने लोगों की समस्याओं का समाधान किया। महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा 7 लोगों की समस्याओं को सुना गया। बुढ़ापा पेंशन, विकलांग पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने हेतु आए हुए आवेदनों की जांच परख की गई ताकि आवेदकों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। गांव दिवाना के सरपंच रामनाथ सैनी ने मुख्य अतिथि विकास कुमार बीडीपीओ पिहोवा को अपने गांव की मुख्य समस्या से अवगत करवाते हुए कहा कि गांव में लोगों ने पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। गांव की पंचायती जमीन को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त करवाने के लिए आग्रह किया गया। इस अवसर पर गांव का नंबरदार, ब्लॉक समिति के सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।