शाहबाद 1 सितंबर शाहबाद सहकारी चीनी मिल्ज, शाहबाद के प्रांगण में आज पांचवी वार्षिक आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उपायुक्त एवं शुगर मिल के अध्यक्ष शांतनु शर्मा ने वीसी के माध्यम से शुगर मिल के शेयर होल्डर्स को संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता मिल के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद द्वारा की गई।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि चीनी मिल की तरक्की के लिए मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारी मिलकर बेहतरीन कार्य कर रहे है। शाहबाद चीनी मिल की स्थापना 1250 टीसीडी क्षमता के साथ वर्ष 1983 हुई थी। मिल क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों के सहयोग से गन्ने की पैदावार अधिक होने के चलते इस चीनी मिल की पेराई क्षमता का समय-समय पर विस्तारीकरण होता रहा है। वर्तमान में इस चीनी मिल की क्षमता 5000 टीसीडी है। मिल की आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने के लिए 24 मेगावाट की उत्पादन क्षमता वाला खोई आधारित सह उत्पादन सयंत्र शहीद उधम सिंह के नाम से स्थापित किया गया। वर्तमान में 60 केएलपीडी एथेनॉल प्लांट की स्थापना भी की गई है, जिसमें एथेनॉल का उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। शाहबाद चीनी मिल का कार्य शुरु से ही अन्य चीनी मिलों से अच्छी रहा है, जिसके चलते शाहबाद चीनी मिल को समय-समय पर राष्ट्रीय स्तर पर 28 व राज्य स्तर पर 4 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
मिल के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने कहा कि मिल के गत पेराई सत्र 2022-23 के लिए 70.00 लाख क्विंटल गन्ना पिराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया था तथा मिल द्वारा अपने लक्ष्य सें अधिक कुल 74.24 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की गई तथा कुल 4.76 करोड़ यूनिट बिजली का निर्यात उत्तरी हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को किया गया। गत पिराई सत्र में लगभग 2.50 करोड़ रुपये की बैगास की भी बचत की गई, जिसका उपयोग मिल के एथनॉल प्लांट में ईंधन के तौर पर किया जा रहा है। इस प्रकार शाहबाद सहकारी चीनी मिल द्वारा कुल खरीदे गए गन्ने की पेमैंट का 100 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। मिल में गन्ना सप्लाई करने वाले किसानों को अटल किसान मजदूर कैंटीन में 10 रुपये प्रति टोकन के हिसाब से रियायती रेट पर साफ सुथरा, स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर मिल के निदेशक मंडल के सदस्य नरेन्द्र घराडसी, बलदेव कल्याणा, बलकार सिंह, धर्मबीर सिंह, गुरराज सिंह, रणबीर सिंह, तुनखा, नैब कौर, सुरिन्द्र कौर तथा मिल के मुख्य लेखा अधिकारी अधिकारी दीपक खटोड, मुख्य अभियन्ता मुनीश अग्रवाल, मुख्य रसायनविद् विनीत तोमर, डिस्टलरी मैनेजर रमेश सरोहा, गन्ना परामर्शदाता वजीर सिंह, कार्यालय अधीक्षक बालकिशन सहित मिल के शेयर होल्डर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।