डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (निट) में हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस यानी राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. दीक्षित गर्ग, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) ने कहा कि व्यक्तित्व के सर्वागीण विकास में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी पूर्ण योगदान रहता है। खेल एक व्यक्ति के अंदर जीतने का हौसला, कभी ना हार मानने का जुनून और टीम वर्क में अपनी उपयोगिता को साबित करने का अवसर प्रदान करते हैं। इन खेलों में टेनिस बॉल क्रिकेट, बैडमिंटन से लेकर बास्केटबॉल तथा फुटसल (7 खिलाड़ी-पक्ष फुटबॉल) जैसे खेल सम्मिलित थे। इन खेलों में छात्र, छात्राओ के साथ-साथ शैक्षणिक एवं गैर- शैक्षणिक कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बास्केटबॉल एवं फुटबॉल में 10-10 दलों के बीच तथा क्रिकेट में 8 दलों के बीच मैच खेले गये। दर्शकों का खेलों के प्रति उत्साह देखने लायक था।
कार्यक्रम के समापन के दिन रस्साकशी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार भी दिये गये l विजेताओं में नॉन टीचिंग स्टाफ की क्रिकेट टीम, अभिषेक उषारा, शाम्भवी, भावे, तुलसी, रितिका, महेंद्र सिंह, देवाशीष और अभिनव सिंह भाटी और टीम आदि मुख्य रहेl समापन समारोह में डॉ. दीक्षित गर्ग, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ. उमेश घानेकर, प्रोफेसर इंचार्ज शारीरिक शिक्षा एवं खेल, डॉ. अरविंद, एसोसिएट अधिष्ठाता छात्र कल्याण, शहाबुद्दीन और पल्लवी राय खेल अधिकारी सहित भारी संख्या में स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।