विद्यालय शिक्षा विभाग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहता है। विद्यार्थियों को विज्ञान एवं ऐतिहासिक तथ्यों से रूबरू करवाने के दृष्टिगत प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष भी शिक्षा विभाग ने राजकीय विद्यालयों की कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले विज्ञान, वाणिज्य तथा कला संकाय के विद्यार्थियों को अमृतसर, वाघा बॉर्डर,  कपूरथला साइंस सिटी, करतार म्यूजियम तथा कुरुक्षेत्र के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करवाया था। रोहतास वर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र के विज्ञान एवं साहित्यिक दृष्टि से ओत प्रोत  पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र, श्रीकृष्ण म्यूजियम,  धरोहर, 1857 की क्रांति म्यूजियम, कल्पना चावला तारामंडल, ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर, शेख चिल्ली का मकबरा इत्यादि आकर्षक स्थलों के भ्रमण के लिए सभी जिलों से 9वीं कक्षा की 100 छात्राएं 10 शिक्षक भ्रमण के लिए आयेंगे। इसके अलावा करनाल के शामगढ़ में स्थापित आलू अनुसंधान केंद्र तथा एनडीआरआई करनाल का भी भ्रमण करेंगे। जिला विज्ञान विशेषज्ञ डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि सोमवार को यमुनानगर जिले की कक्षा नौंवी की छात्राओं ने पैनोरमा एवं विज्ञान केंद्र, श्रीकृष्ण म्यूजियम, धरोहर, 1857 की क्रांति म्यूजियम, ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर का भ्रमण किया। मंगलवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्थापित धरोहर, 1857 की क्रांति म्यूजियम, शेख चिल्ली का मकबरा का भ्रमण किया तथा शामगढ़ करनाल में स्थापित आलू अनुसंधान केंद्र तथा एनडीआरआई करनाल का भी भ्रमण किया। राधे श्याम शर्मा तथा भगवान दास वर्मा ने बताया कि कुरुक्षेत्र में स्थित रेणुका सदन में छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था की गई। राधे शाम तथा भगवान दास ने बताया कि रात्रि भोजन के उपरांत भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी ने शिरकत की। जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने भ्रमण व्यवस्था में लगी कुरुक्षेत्र टीम को निर्देशित किया कि भ्रमण में छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। डॉ तरसेम कौशिक ने बताया कि सभी जिलों के लिए जिला संयोजकों की टीम बना दी गई है जिसमें एक महिला प्राध्यापिका शामिल है तथा यह टीम भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों के साथ रहेगी व उनका मार्गदर्शन करेगी। विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से एक भ्रमण एवं गाइड  कमेटी भी बनाई गई है जोकि टिकट व रूट व्यवस्था को देखेगी। विद्यार्थियों को रेणुका सदन में ठहराया जाएगा जहां डॉ मिंटो भारद्वाज के नेतृत्व में महिला शिक्षकों की टीम रहेगी तथा पुरुषों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में डॉक्टर तरसेम कौशिक, राधे शाम शर्मा, भगवान दास रमेश कुमार, रामराज कौशिक, रमेश सांगवान, सुमन बाला, डॉ मिंटो भारद्वाज, मनोविज्ञान प्राध्यापिका रेखा, नरेश कुमार, पवन मित्तल, राजेश शर्मा इत्यादि ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्रांंबकी सुविधा का पूर्ण ध्यान रखा तथा हर संभव प्रयास किया कि छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा तथा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी नंदन ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उनसे शैक्षणिक भरमन्नके उद्देश्यों की जानकारी सांझा की। नंदन ने विद्यार्थियों को जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। रोहतास वर्मा ने भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ पवन सैनी तथा मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी नंदन का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों को जीवन में कठिन मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने कार्यक्रम समापन समारोह में अपने अनुभवों को सांझा किया तथा अनुपम व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी व उनकी टीम का अभिवादन भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *