पिहोवा 29 अगस्त उपमंडल पिहोवा के गांव भौर सैंदा में अटल भूजल योजना कार्यक्रम के तहत वर्कशॉप कम ट्रेनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर एनपीएमयू, अटल भूजल डा. उमेश बालपांडे और जल गुणवत्ता विशेषज्ञ छैल बिहारी शुक्ला मौजूद रहे। इसके साथ जल एवं सिंचाई विभाग कुरुक्षेत्र के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अरविंद कौशिक व जल एवं सिंचाई विभाग हरियाणा से अटल भूजल के नोडल अधिकारी मनदीप श्योकंद व अन्य विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। डा. उमेश बाल पांडे ने आए हुए सभी सरपंच, भूजल सखियों व ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इस वर्कशॉप के दौरान जल से जुड़े खेल के माध्यम से भूजल की महत्ता ग्राम वासियों को समझाई गई। इस वर्कशॉप के दौरान एफईएस नामक संस्था ने प्रदर्शित किया कि गांव में ग्रामवासियों के साथ जुडक़र किस प्रकार भूजल बचाने के लिए किस प्रकार जागरूक किया जा सकता है।