मंदिर से 12 तोले सोने का मुकुट, टीका, छत्र,हार सहित डेढ़ किलो चांदी भी ले उड़े चोर।
लाडवा 29 अगस्त (विजय कौशिक)। लाडवा रादौर रोड स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर से सोमवार रात को अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर लगभग 25 लाख रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोर मंदिर से 12 तोले सोने का मुकुट, डेढ़ किलो चांदी, छत्र,टीका तथा हार लेकर चंपत हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जा शुरू कर दी है। पुजारी सुरेंद्र ने बताया कि रात के समय मंदिर में कुलदीप बड़ाचपुर, प्रिंस, राजेंद्र धनोरा सोए हुए थे। सुबह लगभग साढ़े चार बजे प्रिंस धनोरा की आंख खुली तो उसे बाहर रोशनी दिखाई दी। जब उसने बाहर जाकर देखा तो मंदिर की लगभग 14 इंच दीवार की ईट उखड़ी हुई थी। उसने आवाज लगाकर मंदिर से अन्य पुजारीयों को उठाया और कमरे में जाकर देखा तो पेटी के ताले टूटे हुए थे। पेटी में रखें सोने के मुकुट, चांदी के हार,चांदी की कंठी, टीका, छत्र सहित डेढ़ किलो चांदी भी गायब मिली।
कई पीढियों से कर रहे माता की सेवा:
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला रामकली ने बताया कि उनकी कई पीढ़ियां माता बाली सुंदरी की सेवा कर रही है। चोरी की घटना वाली रात वह भी मंदिर में सोई हुई थी लेकिन उसे चोरी की भनक तक नहीं लगी। वह भी कई दशकों से यहां पर सेवा भाव से कार्य कर रहे हैं लेकिन आज तक कभी कोई चोरी जैसी अप्रिय घटना यहां पर नहीं घटी। पहली बार अज्ञात चोरों ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।
14 इंच मोटी दीवार मे लगाई सेंध :
चोरों ने जिस दीवार में सेंध लगाई उसकी मोटाई लगभग 14 इंच मोटी थी। लेकिन दीवार पुरानी व कच्ची मिट्टी की बनी हुई थी जिस कारण चोरों ने उसे आसानी से तोड़ दिया। चोरों ने दीवार को पहले नीचे से तोड़ना शुरू किया लेकिन तोड़ने के बाद जब अंदर से फर्श की मोटी परत निकली तो चोरों ने ऊपर दीवार तोड़कर सेंध लगाई।