अंबाला। इद्रीश फाउंडेशन की ओर से आयोजित राखी मेकिंग प्रतियोगिता में बच्चों का अलग ही उत्साह दिखाई दिया। आयोजित हुई प्रतियोगिता में 80 बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सुंदर-सुंदर राखियां बनाई। इद्रीश फाउंडेशन की ओर से टांगरी बांध के नजदीक लगाई जा रही इवनिंग क्लास के बच्चों ने राखी मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। फाउंडेशन के तहत पढ़ाई करने वाले जरूरतमंद बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए अनुप‌योगी सामान से बहुत सुंदर राखियां बनाई। प्रतियोगिता में टांगरी एरिया से एरिया इंचार्ज अभिषेक चौहान की अगुवाई मे कुल 50 बच्चो ने व एरिया 2 कच्चा बज़ार मे एरिया इंचार्ज नीलिमा की अगुवाई मे करीब 30 बच्चों ने भाग लिया। 
 
इसमें प्रथम शगुन ने द्वितीय आदर्श ने और तृतीय स्थान हविष् ने प्राप्त किया। 
 
इन बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई । प्रतियोगिया के द्वारा बच्चो को अनुपयोगी वस्तुओ के उपयोग के बारे मे बताया गया, जिससे बच्चे अनुपयोगी वस्तुओ का उपयोग सीख पाए और उनका इस्तेमाल करके सुन्दर सुन्दर चीजों का निर्माण कर पाये। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। 
 
फाउंडेशन संस्थापक नेहा प्रवीण ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही कहा कि उनकी ओर से आगामी दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी, ताकि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारा जा सके। इन सभी बनी राखी को बिंदरा इंटरप्राइजेज के सामने एक्सिबिशन लगाया गया, जिसमे सभी राखियो को रखा गया, इस मौक़े पर ललित बिंद्रा जी ने अपना पूर्ण सहयोग दिया, वा उनके सहयोग से राखी की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमे खुद एव्वनिंग क्लास के बच्चो ने भाग लिया और अपने द्वारा बनाई गई राखी को खुद अपने हाथो से बेचा । जिसे आम जन ने बहुत हि प्रेम पूर्वक खरीदा, इन बेचीं गई राखियो के पैसो से बच्चो को राखी वाले दिन गिफ्ट्स दिया जायेगा ।
हाथ से बनी राखियो को बेचने का मुख्य उद्देश्य यह भी रहा के बच्चे यह जान पाये के अनुपयोगी चीजों को उपयोगी बना कर वह बेच सकते है इससे उनके अंदर आगे बढ़कर इंटरप्रनरशिप की शक्ति जागेगी।
 
इस मौके पर फाउंडेशन सदस्य नीलिमा, मनन, किरीतिका, लक्ष, कृष्ण, नैंसी, जतिन मौतों, अभिषेक चौहान व बच्चे निरंजन, शुभम, काजल, हविष्, आदर्श, अरमान, कृष्णा मौजूद रहे। 
 
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ट्विन सिटी वैलफेयर सोसाइटी से डीपी सोढ़ी व अन्य ने पूर्ण सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *