कुरूक्षेत्र 28 अगस्त जल शक्ति मंत्रालय की राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (एनपीएमयू) ने आज दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित करने के लिए राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (एसपीएमयू) अटल भूजल योजना (एबीवाई) के साथ हाथ मिलाया है। योजना और कार्यान्वयन-प्रतिबिंब और आगे का रास्ता शीर्षक वाले इस आयोजन का उद्देश्य एबीवाई पहल के कुशल निष्पादन में गहरी अंतर्दृष्टि को बढ़ावा देना है।
कार्यशाला हरियाणा के कुरूक्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित हरियाणा सिंचाई अनुसंधान एवं प्रबंधन संस्थान (हिरमी) में हुई। यह आयोजन जल प्रबंधन और संरक्षण के क्षेत्र में प्रतिष्ठित विशेषज्ञों, पेशेवरों और हितधारकों को एक साथ लाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य करता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में डॉ. उमेश एस. बालपांडे, निदेशक एनपीएमयू, प्रमोद जैन अधीक्षण अभियंता-सह-नोडल अधिकारी एसपीएमयू एबीवाई, अरविंद कौशिक अधीक्षण अभियंता-सह-नोडल अधिकारी, डीपीएमयू कुरुक्षेत्र; और फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी (एफईएस) के प्रतिनिधि। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के प्रतिभागी उपस्थित थे, जिनमें राज्य और 14 जिलों के विशेषज्ञों के साथ-साथ जिला कार्यान्वयन भागीदारों (डीआईपी) और क्षमता निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। अटल भूजल योजना जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वर्ष 2020 में शुरू की गई एक दूरदर्शी 5-वर्षीय पहल है, जिसका उद्देश्य सक्रिय सामुदायिक भागीदारी के साथ स्थायी भूजल प्रबंधन हासिल करना और भारत के 7 राज्यों के जल संकट वाले क्षेत्रों में जल सुरक्षा को बढ़ाना है।
यह कार्यशाला योजना और कार्यान्वयन-प्रतिबिंब और आगे का रास्ता कार्यक्रम की सफलता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है और अटल भूजल योजना के कुशल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सहयोगात्मक प्रयास का प्रतीक है। कार्यशाला व्यावहारिक चर्चाओं, ज्ञान साझाकरण और विचार-मंथन सत्रों का वादा करती है जो योजना के शेष कार्यकाल में अटल भूजल योजना की भविष्य की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी। कार्यशाला का दूसरा दिन जल बजटिंग और कम्पोजिट लैंडस्केप असेसमेंट एंड रिस्टोरेशन टूल (सीएलएआरटी) के लिए जल खेलों का प्रदर्शन करने के लिए जिला कुरूक्षेत्र की ग्राम पंचायत में फील्ड विजिट पर केंद्रित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *