हर बूथ पर जेजेपी के योद्धा करेंगें पार्टी को मजबूत : रविंद्र सांगवान
कुरुक्षेत्र, 26 अगस्त। जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने कहा है कि प्रदेश के हर बूथ पर जजपा के यौद्धा बूथों को मजबूत करने का काम करेंगें। पार्टी द्वारा हर बूथ पर एक योद्धा बनाया जा रहा है ताकि पार्टी को ओर ज्यादा मजबूत किया जा सके। वे कलाकृति भवन में आयोजित एक बूथ एक योद्धा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। इस दौरान शाहाबाद के विधायक रामकरण काला व युवा प्रभारी सुनील राणा, जजपा के जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला व प्रोफेसर रणधीर सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डा. जसविंद्र खैहरा ने की। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर युवा जिलाध्यक्ष डा. खैहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया।
मुख्यातिथि रविंद्र सांगवान ने कहा कि हर बूथ पर एक योद्धा की नियुक्ति के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम चलाए गए हैं। बहुत जल्द ब्लॉक स्तर पर भी ये कार्यक्रम चलाए जाएंगे और गांव स्तर पर जेजेपी का संगठन मजबूत होगा। उन्होने कहा कि जेजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी की जान है और हर कार्यकर्ता दिल लगाकर पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान उन्होने युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। शाहाबाद के विधायक रामकरण काला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में जजपा पार्टी बहुत मजबूत हुई है। प्रदेश के उपमुख्यमँत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में विकास कार्य जोर शोर से चलाए जा रहे हैं। इस सरकार जो विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, आज से पहले इतने विकास काम कभी पिछली सरकारों में नही हुए। उन्होने युवाओं से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को  जजपा पार्टी के साथ जोडक़र जजपा को मजबूती देने का काम करें। जिलाध्यक्ष कुलदीप जखवाला ने युवाओं में जोश भरते हुए कहा कि जिस गति से प्रदेश में युवा वर्ग जजपा के साथ जुड़ रहा है, वह दिन दूर नही जब हर गांव व शहर में सबसे बड़ा संगठन जजपा का होगा। इस दौरान सुनील राणा ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. जसविंद्र खैहरा ने कहा कि आज प्रदेश की कमान युवा उपमुख्यमँत्री के हाथों में हैं। युवा वर्ग के बारे दुष्यंत चौटाला से ज्यादा कोई नही सोच सकता। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की दूरगामी सोच के चलते उन्होने नीजि कंपनियों में भी प्रदेश के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने का काम किया है। उनकी सोच है कि हर युवा को  काम मिले और प्रदेश का कोई भी युवा बेरोजगार न रहे। इसी सोच के साथ उपमुख्यमँत्री लगातार युवाओं के हितों में फैसले ले रहे हैं। हरियाणा प्रदेश में उपमुख्यमँत्री के नेतृत्व में जो विकास की गति देखने को मिली है, वह पहले कभी नही देखी गई। इसलिए अब समय आ गया है कि जजपा को ओर ज्यादा मजबूत किया जाए। तभी एक बूथ एक योद्धा कार्यक्रम शुरु किए गए हैं ताकि  हर गांव स्तर पर पार्टी को मजबूती मिल सके। इस अवसर पर युवा हल्काध्यक्ष शाहबाद कँवरपाल काला, युवा हल्काध्यक्ष पिहोवा सतीश मढ़ाढ, युवा हल्काध्यक्ष लाड़वा साहिल अड़ान, जोगध्यान लाड़वा, जगबीर मोहड़ी, गुरलाल वड़ैच, राजेश पायलट, बबलू काजल, सीता कश्यप, राहुल बचगावाँ, जगमाल गोलपुरा, डॉ ईश्वर मोर, कर्मवीर लोटनी, धर्मेन्द्र नैन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *