पिहोवा-कुरुक्षेत्र सडक़ की बरसात से हुई जर्जर हालत, पीडब्ल्यूडी जल्द करेगा कार्पेटिंग का कार्य, पिहोवा शहर में साढ़े सात एकड़ में बनाया जाएगा स्टेडियम, 32 करोड रुपए का बजट पास, पिहोवा हल्के के विकास कार्यों के लिए सांसद नायब सैनी और राज्य मंत्री संदीप सिंह ने की अधिकारियों से बैठक

पिहोवा 24 अगस्त पिहोवा के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपए के बजट से विकास कार्य किए जा रहें है, इस हल्के में कई सौ करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च हो चुके है और विकास का पहिया अभी भी तेजी के साथ चल रहा है। इस हल्के में जल्द ही मार्किटिंग बोर्ड की 30 सडक़ों का निर्माण, लोक निर्माण विभाग की तरफ से 25 करोड़ रुपए सडक़ों के निर्माण, पिहोवा नपा में लगभग 18 विकास कार्य, इस्माईलाबाद नपा के 30 विकास कार्य पूरे किए जा रहे है। इतना ही नहीं पिहोवा के निमार्णाधीन 50 बैड के नए अस्पताल में इक्यूपमेंट व अन्य कार्यों के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशों के बाद 6 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई है और विश्राम गृह से मॉडल टाउन तक सडक़ के निर्माण कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस शहर के लोगों केा मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने तथा कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड पर कारपेटिंग का कार्य करवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे। इस हल्के के तमाम छोटे और बड़े विकास कार्यों को लेकर सांसद नायब सिंह सैनी व राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों के साथ चर्चा की और फीडबैक रिपोर्ट ली है।
सांसद नायब सैनी व  राज्यमंत्री संदीप सिंह ने वीरवार को किसान रेस्ट हाउस में पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि पिहोवा -कुरुक्षेत्र सडक़ की हालत बहुत जर्जर है जोकि मानसून सीजन में सडक़ की हालत ज्यादा खराब हुई है। उन्होंने कहा की वैसे तो पिहोवा-कुरुक्षेत्र सडक़ भारत माला 2 के लिए प्रस्तावित है जिसके तहत इस मार्ग को नेशनल हाईवे के तहत फोरलेन किया जाएगा लेकिन इससे पहले इस सडक़ के कारपेटिंग का कार्य करवाया जाएगा। सांसद नायब सैनी ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा से लेकर ग्राम स्तर पर होने वाले विकास कार्यों की रिपोर्ट लेते है। सांसद नायब सैनी ने प्रत्येक विभाग के अधिकारी से एमपी लेड व डी-प्लान के कार्य की जानकारी ली। पंचायती राज विभाग के एक्स.ई.एन. से ग्रामीण सडक़ों,धर्मशाला,चौपाल के  विकास कार्य की विस्तृत जानकारी ली।
सांसद नायक सैनी बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनकी रिपोर्ट फोटो व वीडियो सहित जानकारी  दें और बाकी जो कार्य प्रगति पर है उनको भी जल्द से जल्द पूरा करवा कर उसकी रिपोर्ट भी फोटो और वीडियो सहित दी जाए। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहां कि क्षेत्र के जो भी कार्य चल रहे हैं उनको जल्द से जल्द पूरा किया जाए और काम में कोई ढिलाई न हो। इसके साथ ही साथ राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि पिहोवा व इस्माईलाबाद में जो भी विकास कार्य चल रहे हैं उन कार्यों को जल्द से जल्द संपन्न करवाया जाए और कार्य में कोई देरी न हो। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए और पिहोवा शहर में स्टेडियम के लिए साढ़े सात एकड़ में बनाए जाने वाले स्टेडियम के लिए 32 करोड़ रुपए का बजट पास हो चुका है जो नगर पालिका के कागजी कार्रवाई पूरी होते ही स्टेडियम का कार्य शुरू करवाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल के नई बिल्डिंग का कार्य जो बचा हुआ है उसके लिए लगभग साढ़े छह करोड रुपए विभाग के पास भेजे जा चुके हैं जल्द से जल्द बचा हुआ कार्य संपन्न करवाया।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को  ड्रेन पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि ड्रेन पुल जब तक तैयार होता है तब तक अस्थाई पुल को चलाया जाए ताकि आमजन को समस्या का सामना न करना पड़े। अस्थाई पुल दो दिन में तैयार करने के आदेश दिए। राज्यमंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों को पिहोवा नगर पालिका क्षेत्र के विस्तार का प्रपोजल तैयार करने के निर्देश दिए। नगर पालिका में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए शहर की मुख्य 18 साइट चुनी गई हैं जो जल्द ही कार्य शुरू करवाया लगाए जाएंगे। सीसीटीवी का संचालन पुलिस प्रशासन द्वारा किया जाएगा और अपराधों को रोकने में सहायक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर एसडीएम सोनू राम, नपा प्रधान आशीष चक्रपाणि, मोहित शर्मा एडवोकेट अक्षय नंदा, सतीश सैनी, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, बीडीपीओ विकास कुमार, स्वास्थ्य विभाग एसएमओ नमिता, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एंडबेंडरआर, एसएचओ कुलदीप सिंह सिटी, बीडीपीओ विकास कुमार, नगर पालिका सचिव गुलशन कुमार, गुरप्रीत सिंह व अन्य सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *