तीन साल पहले छत गिरने से हो गई थी बेटे की मौत
लाडवा 24 अगस्त (विजय कौशिक ) : पिछले दो दिन से लगातार चल रही बरसात से जहां आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत महसूस हुई वहीं वार्ड नंबर 14 में तेज बरसात एक बुजुर्ग महिला पर आफत बनकर टूट पड़ी। तेज बरसात से 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला का कड़ियों का मकान गिर गया। गनीमत यह रहा की बुजुर्ग महिला उस वक्त घर में मौजूद नहीं थी। अभय शर्मा ने बताया कि उसकी 82 वर्षीय दादी भागवंती सुबह 5:15 बजे मंदिर जाने के लिए तैयार हुई थी। जैसे ही वह मंदिर जाने के लिए सीढ़ियों से नीचे उतरी तो पूरा मकान धड़ाधड़ कर नीचे गिर गया। छत की कड़ियां टूटने से उसका सारा सामान मलबे के नीचे दब गया। घर में रखी पेटी, अनाज की टंकी, बेड, कूलर, अलमारी, कपड़े आदि सामान खराब हो गया। उन्होंने बताया कि प्रशासन की तरफ से उन्हें अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।
3 साल पहले कमरे की छत टूटने से हो गई थी बेटे की मौत :
बुजुर्ग महिला भागवंती के पोते आशु शर्मा ने बताया कि लगभग 3 साल पहले घर के कमरे की छत टूटने से बड़ा हादसा हो गया था जिसमें 45 वर्षीय कन्हैया की मौत हो गई थी।
नहीं मिली प्रशासन की तरफ से मदद : उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी उन्हें प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि न तो प्रशासन की तरफ से कोई मदद के लिए पहुंचा है और न ही सरकार का कोई नुमाइंदे ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित महिला के परिवार को आर्थिक सहायता व मकान बनाने की अपील की।