राज्य मंत्री संदीप ने तीन सडक़ों के नवीनीकरण कार्य का किया उद्घाटन, नानकपुरा खेडी शीशगरां स्योंसर फोरेस्ट तीनों सडक़ें कुछ ही दिनों में होंगी चकाचक
पिहोवा 22 अगस्त राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार सडक़ों के नवीनीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी एवं मार्केटिंग बोर्ड ने तेज गति से काम शुरू कर दिया है। कुछ ही समय में पीडब्ल्यूडी की ओर से 11 सडक़ों के नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। क्षेत्र की 11 सडक़ों को नए सिरे से बनाया जाएगा।
राज्य मंत्री संदीप सिंह मंगलवार को तीन सडक़ों के नवीनीकरण उद्घाटन कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान राज्य मंत्री ने नारियल तोडक़र विधिवत रूप से सडक़ों के नवीनीकरण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने ढांड रोड से नानकपुरा, अंबाला हिसार हाइवे से गांव खेड़ी शीशगरां एवं गुहला रोड से स्योंसर जंगल प्लाट नंबर चार की तरफ जाने वाली सडक़ के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। राज्य मंत्री ने बताया कि अरनैचा नानकपुरा रोड को चौड़ा करने एवं इसके नवीनीकरण के लिए 287. 83 लाख रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। पटियाला रोड पर जुरासी वाली सडक़ के नवीनीकरण के लिए लगभग 19 लाख रुपए, जुरासी कलां से डेरा भगतपुरा तक की सडक़ के लिए 86. 91 लाख, हरिगढ़ भौरख से भगतपुरा की सडक़ के लिए 59.55 लाख रुपए, कुरुक्षेत्र रोड से सिंहपुरा तक की सडक़ के नवीनीकरण के लिए 84.30, पिहोवा चीका रोड से स्योंसर जंगल प्लाट नंबर चार की तरफ जाने वाली सडक़ के लिए 289.21 लाख रुपए, चीका रोड के लिए 744. 86 लाख, अंबाला हिसार रोड से सुरमी चनालहेड़ी रोड पर लगभग 182. 53 लाख रुपए, गुमथला भागल रोड पर 257.62 लाख रुपए, थाना मांगना से अंबाला हिसार रोड तक 27. 86 लाख रुपए और बाईपास से पिहोवा रोड के लिए लगभग 57. 91 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी लगभग 25 करोड सडक़ों के नवीनीकरण पर खर्च करेगा। इसके अलावा ड्रेन पर बनाए जाने वाले पुल पर भी लगभग साढ़े नौ करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि पुल को तोड़ने से पहले पास बनी अस्थाई पुलिया को दुरुस्त करके छोटे वाहनों की क्रॉसिंग के लिए उसे सुचारू बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। कुछ ही समय में इस पुलिया को भी दुरुस्त करके वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। उसके बाद पुराने पुल को तोडक़र नया पुल बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सभी वर्गों की भलाई के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ जिला परिषद की चेयरपर्सन कंवलजीत कौर, मंडल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, बाखली मंडल के प्रधान साधू सिंह, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जेपी मेहला, रतन सिंह विर्क खेड़ी, डेरा नानकपुरा के सरपंच मनदीप सिंह, तरणदीप वड़ैच, गुरप्रीत कंबोज, सोनू शर्मा, बिट्टू विर्क, सुखबीर कलसा, अमरजीत सिंह, बलविंदर सिंह सैयाणा, जगरूप विर्क, सतनाम विर्क, नरेंद्र सरपंच सुरमी, विकल चौबे धनीरामपुरा, अवतार सिंह नानकपुरा, डॉ. जसबीर, बिंदर सरपंच ईसाक, डॉ. जसविंदर कंबोज, कर्मबीर हेलवा, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल, एसडीओ सुरेंद्र कुमार, जेई लखबीर सिंह, प्लाट नंबर चार बाखली खुर्द के सरपंच सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।