हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने किया बोहली जलाशय का निरीक्षण, सरस्वती योजना से बाढ़ के पानी से बचा इलाका
कुरुक्षेत्र 19 अगस्त हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने कहा कि बोहली के जलाशयों से 10 हजार करोड़ लीटर पानी रिचार्ज हुआ है। इस पानी के रिचार्ज से भूजल स्तर में काफी सुधार हुआ है। इस सीजन में सरस्वती नदी के कारण पूरा इलाका बाढ़  के पानी से बचा है। इससे राज्य सरकार की सरस्वती योजना काफी कामयाब साबित हुई है।
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने शनिवार को गांव बोहली का दौरा करने के बाद ग्रामीणों से बातचीत की है। इससे पहले बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, कार्यकारी अभियंता मुनीष बब्बर सहित अन्य अधिकारियों ने बोहली के जलाशयों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से फीडबैक भी लिया है। यहां पर लोगों ने फीडबैक दिया कि सरस्वती के पानी से जलाशय में पानी आने से भू-जल में काफी सुधार आया है और अब ट्यूबवेल में ओर पाइप लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और पानी भी काफी ज्यादा आ रहा है। इससे सरकार की योजना काफी कामयाब साबित हुई है। उपाध्यक्ष ने कहा कि इस सीजन में पहली बरसात के मारकंडा व पहाड़ी पानी से सरस्वती में कैपेसिटी से बहुत ज्यादा पानी आया था। इस पानी को सरस्वती नदी ने अपने अंदर एडजस्ट करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि सरस्वती नदी के कारण बरसाती पानी की निकासी संभव हो सकी है और शहर को पानी से बचाने का काम किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार सरस्वती नदी के किनारों पर जलाशय बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। इस योजना के कारण कई गांवों में जलाशय बनाने का काम किया है। इसी योजना के तहत गांव बोहली में जलाशय बनाए गए। इस सीजन में बरसात का काफी पानी इन जलाशयों में आया। एक अनुमान के अनुसार इस गांव जलाशयों में लगभग 10 हजार करोड़ लीटर पानी पहुंचा और यह पानी जलाशयों के कारण रिचार्ज हो पाया है। इससे लाडवा व आसपास के क्षेत्र में डार्क जोन की समस्या से भी निजात मिलेगी। इस मौके पर सरपंच सुनील मेहरा, मास्टर सत प्रकाश, ईश्वर कौशिक, प्रदीप कुंद्रा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *