लाडवा 17 अगस्त (विजय कौशिक) श्री अग्रवाल सभा लाडवा की महिला विंग द्वारा ब्राह्मणों वाली धर्मशाला में तीज का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास पूर्वक एवं धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सभी महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग दिया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया।
महिला विंग की प्रधान अंजू गोयल ने सबसे पहले तीज की बधाई देते हुए कहा कि महिला विंग हमेशा ही हर प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहती है। उसी के तहत गत सांय महिला विंग द्वारा तीज का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। उन्होंने बताया कि यह त्यौहार शिव पार्वती विवाह के उपलक्ष में मनाया जाता है और महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए दिनभर उपवास व व्रत रखती हैं और सायंकाल में सज धज कर घेवर, फिरनी, फल, मिठाइयों आदि रखकर बायना निकालती हैं। वहीं संस्था की प्रवक्ता मोनिका अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में महिलाओं ने तंबोला व अन्य गेम्स खेलें और सोलो व ग्रुप डांस भी किए तथा डीजे पर सभी महिलाओं ने खूब धमाल मचाया। इस मौके पर समय की पाबंद रहने वाली 2 महिलाओं को चुना गया जिसमें मोनिका अग्रवाल व अश्वनी गोयल शामिल हैं। वहीं जो हरी साड़ियां पहन कर आई थी उनमें से तीन महिलाएं तीज क्वीन चुनी गई। जिनमें पम्मी गोयल, नेहा गोयल व बबीता गोयल शामिल है। वही सब विजेता महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही समारोह के अंत में नाश्ते की भी व्यवस्था की गई थी। मंच का सफल संचालन मोनिका अग्रवाल व श्रुति ने किया। इस अवसर पर प्रधान अंजु गोयल, कृष्णा गोयल, पूनम सिंगल, मंजू गर्ग, सुमन सिंगल, निर्मल गर्ग, पम्मी गोयल, नेहा गोयल, श्रीमती राकेश गर्ग, रेखा गर्ग, रुचि गोयल, दीप्ति, दीपिका गोयल, कांता, शालू, शोभा गोयल आदि उपस्थित रही।