लाडवा 17 अगस्त (विजय कौशिक) : अनाजमंडी आढ़ती एसोसिएशन लाडवा द्वारा अनाजमंडी धर्मशाला में मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग की अध्यक्षता में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। समारोह में वरिष्ठ आढ़ती मोहन लाल गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में तिरंगा झंडा फहराया और सलामी दी।
इस अवसर पर मुख्यातिथि मोहन लाल गर्ग ने कहा कि आज बहुत ही खुशी का दिन है कि हम देश की आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। उन्होंने शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए नमन किया। वही मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग ने 77 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा देश 15 अगस्त, 1947 को आजाद हुआ था। यह आजादी हमें हजारों नौजवान शहीदों के प्राणों को न्यौछावर करने के बाद मिली थी। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान से जुड़ा हुआ है।मैं उन वीर शहीदों को शत-शत नमन करता हूं और आए हुए सभी आढ़ती भाइयों व गणमान्य लोगों का स्वागत करता हूं। वही मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग ने मुख्यातिथि व वरिष्ठ आढ़ती मोहन लाल गर्ग को पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की समाप्ति पर लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया गया। इस अवसर पर रोशन लाल गोयल,संजीव मंगला, त्रिलोकी नाथ , बलवंत सिह, मंदीप सिंह तूर, सोहन लाल अग्रवाल,संदीप मदान, एस एस चटठा,चरनजीत सिंह, देवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, सोहन लाल, राजिंद्र कुमार,जय दयाल पंजेटा सहित भारी संख्या में आढ़ती व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।