अम्बाला, 13 अगस्त:
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दृष्टिïगत पुलिस लाईन मैदान, अम्बाला शहर में रविवार को फाईनल रिहर्सल हुई, जिसमें उपायुक्त डॉ0 शालीन ने ध्वजारोहण किया और पुलिस टुकडियों की सलामी ली। प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में भव्य और शानदार ढंग से मनाया जाएगा। इस समारोह में राज्यसभा सांसद कृष्णलाल पंवार ध्वजारोहण करेंगे और मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों के नाम अपना संदेश देंगे।
इस अवसर पर परेड कमांडर डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा की अगुवाई में जिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई संदीप कुमार, जिला महिला पुलिस की टुकड़ी एएसआई उर्मिला, राजकीय रेलवे पुलिस की टुकड़ी एएसआई विजय कुमार, गृृहरक्षी विभाग की टुकड़ी एसआई कपिल शर्मा, एनसीसी की टुकड़ी चेतन, स्काउटस की टुकड़ी पवन कुमार, गाईडस की टुकड़ी तान्या के नेतृत्व में मार्चपास्ट का प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट का प्रदर्शन पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल के बैंड की धुन पर किया गया।
आज के इस फुलड्रैस रिहर्सल की शुरूआत में मास पीटी का प्रदर्शन एसबीएनएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बाला शहर, पीकेआर जैन गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याय मॉडल टाउन, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्याय पुलिस लाईन, केपीएके महाविद्यालय अम्बाला शहर, सोहन लाल डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर व कलगीहर कन्या सीनियर सैकेडरी स्कूल अम्बाला शहर के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शिवालिक गुरूकुल अलियासपुर के विद्यार्थियों द्वारा मलखम, व पीकेआर जैन गल्र्ज सीनियर सैकेंडरी स्कूल, केपीएके महाविद्यालय अम्बाला शहर, सोहन लाल डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल अम्बाला शहर, जीआरएसडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल व एसबीएनएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बाला शहर के विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त द्वारा महिला सशक्तिकरण पर बेहतर प्रस्तुति दी गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत दर्शन अकादमी अम्बाला छावनी के  विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति गीत मेरी माटी, मेरा देश, केपीएके महाविद्यालय अम्बााला शहर के  विद्यार्थियों द्वारा हरियाणा एक हरियाणवी एक विषय पर हरियाणवी नृत्य, पीकेआरजैन सीनियर सैकें डरी स्कू ल के  विद्यार्थियों द्वारा ग्रुप सोंग मेरा देश बढ रहा है क ी प्रस्तुति, राजकीय मॉडल संस्कृत सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत, ओ.पी.एस. विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी नृत्य आयो रे शुभ दिन आयो रे, एसवीएस बाल भारती के विद्यार्थियों द्वारा भंगड़ा मेरा देश मेेरे दिलदांरा दा की बेहतर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में एसए जैन सीनियर मॉडल स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन की भूमिका सहायक प्रोफेसर डा0 सुखबीर सिंह ने बखूबी निभाई।
इस अवसर पर उपायुक्त ने 15 अगस्त के जिला स्तरीय आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि  सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूरे हो जाने चाहिए ताकि कार्यक्रम को भव्य तरीके से सम्पन्न किया जा सके। कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा स्वतंत्रता सैनानियों, युद्ध वीरांगनाओं, शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानपूर्वक सम्मानित करने का काम किया जायेगा।
बॉक्स:- इस मौके पर उपायुक्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर है। जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत आज फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी प्रस्तुतियां बेहतर हैं। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन मैदान अम्बाला शहर में होगा। यदि उस दिन बारीश होती है तो उस स्थिति में अनाज मंडी अम्बाला शहर में कार्यक्रम को किया जायेगा। इसके लिए पहले से ही सभी विभागों व सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गये हैं।
इस मौके पर एडीसी अपराजिता, एएसपी दीपक कुमार, एसडीएम दर्शन कुमार, नगराधीश विश्वजीत सिंह, डीएसपी रमेश कुमार, डीएसपी जोगिन्द्र शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, डिप्टी डीईओ रेणू अग्रवाल, कार्यकारी अभियंता राजकुमार, कार्यकारी अभियंता हरीश धीमान, रैड क्रास सोसायटी सचिव विजया लक्ष्मी सहित प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *