सरपंचों से प्रतिवेदन लेने की अनूठी पहल की है, गलत काम नही होने देंगे
गरीब को अधिकार दिलाना ही उनका उद्देश्य : मनोहर लाल
डॉ. राजेश वधवा
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जनसाधारण की समस्याएं जमीनी हकीकत पर लोगों से सीधा सुनने के लिए आरम्भ किए गए जनसंवाद के आज कुरुक्षेत्र के उमरी गांव में 19वां दिन आरम्भ हो गया है। 90 दिन तक यह कार्यक्रम चलना निश्चित है।
मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र जिला के एतिहासिक गांव उमरी जनसंवाद के लिए पंहुचने पर मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम गांव के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और एक शिव भक्त की तरह कार्यक्रम में पहुंचे। यहां पंहुचने पर गांव की सरपंच मीना कुमारी ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ व नम्बरदार बाबू राम ने सम्मान का प्रतीक पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रैड क्रास द्वारा उपलब्ध करवाई गई व्हीलचेयर व श्रवण यंत्र सम्बन्धित चार व्यक्तियों को वितरित करने का काम भी किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की है अनूठी पहल
जनसंवाद के दौरान जिस गांव में बच्चों का जन्मदिन होता है, उनको मुख्यमंत्री स्टेज पर बुलाकर विशेष सम्मान देते हैं और यह सब परिवार पहचान पत्र के कारण संभव हुआ है। परिवार पहचान पत्र के डाटा से हर व्यक्ति के पास जन्मदिन का संदेश मुख्यमंत्री की ओर से जाता है और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से मुख्यमंत्री स्वयं भी पूछते हैं कि क्या आपके पास जन्मदिन का शुभ संदेश आया है। मुख्यमंत्री स्पष्ट रूप से कहते हैं कि प्रदेश की 2 करोड़ 80 लाख जनसंख्या ही उनका परिवार है और इसी कारण उन्होंने इसकी यह अनूठी शुरूआत की है। संयोग से भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि बतान का भी जन्मदिन था और वे मुख्यमंत्री के साथ स्टेज सांझा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले उनको जन्मदिवस की बधाई दी।
गलत काम नही होने देंगे
मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में स्पष्ट रूप से कहते हैं कि गरीब को हक दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है, गलत काम नहीं होने देंगे, भ्रष्टाचार पर उन्होंने काफी हद तक शिकंजा कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि केन्द्र से भेजे गए एक रूपये में से 15 पैसे ही धरातल पर पंहुचते हैं, और इसी पर शिकंजा कसा गया है। उन्होंने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे भुला नही कहा जाता। उनका सीधा इशारा था कि जिन लोगों ने बिचौलियों की भूमिका निभाई है, वे सुधर जाएं। उन्होंने कहा कि गलत तरीके से लूट गया पैसा गरीब जनता का पैसा है और उसी को उन्होंने रोका है। उन्होंने कहा कि अध्यापक अपना स्थानांतरण करवाने के लिए नेताओं को ढूंढते थे परन्तु आज ऐसा नही है, ऑनलाईन ट्रांसफर अध्यापकों की मर्जी से हो रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से भी पूछते हैं कि उनके परिवार में किसी अध्यापक की ट्रांसफर के लिए किसी ने पैसे की मांग तो नही की, तो लोगों का जवाब होता है, जी नहीं। उन्होंने कहा कि जिंदगी को आसान करने के काम के लिए ऑनलाईन व्यवस्था आरम्भ की है। सीएम विंडो में 13 लाख से अधिक फरियाद उनके पास पहुंची है और जनसंवाद भी उसी का एक हिस्सा है।
परिवार पहचान पत्र एक अहम दस्तावेज
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री उपस्थित लोगों को परिवार पहचान पत्र की महत्वत्ता के बारे जानकारी देेते हैं और कहते हैं कि हर योजना का लाभ परिवार पहचान पत्र के माध्यम से मिलता है यहां तक की गांव की आबादी के अनुसार प्रति व्यक्ति 2000 रूपये की ग्रांट गांव के विकास कार्यों के लिए दी जाती है तथा आबादी के हिसाब से उमरी गांव में प्रत्येक वर्ष 1.82 करोड़ रुपये की ग्रांट मिलेगी तथा केन्द्र सरकार की ग्रांट इससे अलग है।
समस्या आप लाओ, समाधान मनोहर लाल करेगा:-
मुख्यमंत्री अपने हर जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से आह्वान करते हैें कि समस्याएं आप लाओ, हल मनोहर लाल करेगाा। क्योंकि जिला प्रशासन के अलावा सीएम कार्यालय से जुड़े अधिकारी भी कार्यालय में उपस्थित रहते हैं। वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना के मामले में तो दो-दो घंटे में ही लोगों का नाम लाभार्थी की सूची में शामिल हुआ है। उमरी चौक पर लम्बे रूट की बसें का ठहराव के बारे रखी गई मांग पर मुख्यमंत्री ने महाप्रबन्धक हरियाणा रोडवेज को निर्देश दिए कि उमरी चौक पर एक विशेष रजिस्टर रखा जाए, जिसमें दैनिक यात्री अपने यात्रा का ब्यौरा दर्ज करें और उसी के अनुसार लम्बे रूट की बसों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी।
सीईटी पर लोगों को किया जा रहा है गुमराह
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आरम्भ की गई संयुक्त पात्रता परीक्षा के बारे में भी कुछ नेताओं द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा है। ये आयोग का कार्य है कि किस एजेंसी से वे पेपर सैट करवाते हैं। पेपर में प्रश्न तय करना पेपर सैट करने वाली एजेंसी का कार्य है, न कि सरकार का। उन्होंने कहा कि अब तक 1.10 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं और अगले तीन मास में 30 हजार ग्रुप सी की भर्तियां की जाएंगी।
पुलिस भर्ती की लम्बित ज्वाईनिंग माननीय उच्च न्यायालय ने दी मंजूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पुलिस में लगभग 6600 पदों पर पुरूष व महिला सिपाहियों की भर्ती की गई थी, जिसमें से आधों को ज्वाइनिंग दे दी गई थी, परन्तु 2000 पुरूष व एक हजार महिला सिपाहियों की ज्वाइनिंग का मामला न्यायालय में पहुंच गया था, कल ही न्यायालय ने इन्हें ज्वाइनिंग करवाने की अनुमति प्रदान कर दी है और शीघ्र ही इनको ज्वाइनिंग करवा दी जाएगी।
जनसंवाद उमरी व आस-पास के गांवों के लिए लाया सौगात
उमरी गांव में आयोजित जनसंवाद में मुख्यमंत्री ने सरपंच व अन्य आसपास के गावों से आए सरंपचों के जो भी मांगपत्र थे, उसे लेने का काम किया। उन्होंने इस मौके पर गांव उमरी में 2 एकड़ में बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन, सरकारी स्कूल के कंडम भवन का नवीनीकरण करने, व्यायामशाला के लिए बजट मंजूर करने, गांव की ढाई एकड़ फिरनी को पक्का करने, प्रजापत धर्मशाला के साथ-साथ अन्य कुछ धर्मशालाओं को पक्का करने की घोषणा की। उन्होंने इस मौके पर गांव उमरी के तालाब की खुदाई करवाने के भी निर्देश दिए।
जनसंवाद कार्यक्रमों में अब तक 16 हजार से अधिक लिखित प्रतिवेदन हुए हैं प्राप्त
मुख्यमंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को अवगत करवाते हुए बताया कि जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान अब तक 16 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2600 आवेदनों से संबंधित कार्य हो चुके है, 11 हजार पर काम जारी है और 2500 आवेदन अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि आज भी जो आवेदन प्राप्त हुए है, जिलास्तर पर संबंधित जो कार्य होंगे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और जो कार्य मुख्यालय स्तर के होंगे उन्हें बेहतर समवन्य के साथ करते हुए उनका निदान किया जाएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 6 लाभार्थियों को मौके पर ही राशन कार्ड उपलब्ध करवाने का काम किया, जिनमें देशराज, जसवंत सिंह, रोशन लाल, रामकली, राज सिंह और बाबु राम शामिल है।
कार्यक्रम में लोक गायक सुमेर सिंह ने अपने गीत जब से मनोहर लाल ने संभाली कमान, कम्पीटिशन में अनपढ़ मां-बाप की छोरी भी छाई, गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां तक की मुख्यमंत्री भी भावुक हुए बिना नही रह सके।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. पवन सैनी, पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धरमवीर मिर्जापुर, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, विशेष कार्यकारी अधिकारी जवाहर यादव, जिला परिषद चेयरपर्सन कमलजीत कौर, भाजपा नेता देवेन्द्र शर्मा व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।