शाहबाद 7 अगस्त एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को शाहाबाद की नई अनाज मंडी के प्रांगण में धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपमंडल शाहाबाद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को ड्यूटी सौंप दी गई है सभी अधिकारी जिम्मेवारी के साथ अपनी ड्यूटी करेंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की रिहर्सल 10 व 11 अगस्त को नई अनाज मंडी में की जाएगी तथा फुल ड्रेस रिहर्सल 13 अगस्त को की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि परेड के लिए पुलिस विभाग की टुकड़ी, एनसीसी आर्य कन्या कॉलेज तथा एमएन कॉलेज शाहाबाद, एन एस एस राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद व खरींडवा तथा बैंड गीता विद्या मंदिर शाहाबाद स्कूल का होगा। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रीय ध्वज के लिए रस्सी, मंच पर झंडे तथा स्टेज व पोल को पेंट करने का प्रबंध सचिव नगर पालिका शाहाबाद द्वारा किया जाएगा।
कार्यक्रम प्रांगण में सफाई की व्यवस्था मार्केट कमेटी तथा नगर पालिका शाहबाद द्वारा की जाएगी। रिहर्सल के दिनों तथा स्वतंत्रता दिवस समारोह को पीने के पानी की व्यवस्था व वीआईपी टॉयलेट का प्रबंध उप मंडल अधिकारी जन स्वास्थ्य विभाग शाहाबाद द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया की तहसीलदार सभी स्वतंत्रता सेनानियों तथा वार विडो को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन समारोह स्थल पर लाना सुनिश्चित करेंगे। तहसीलदार तथा खंड शिक्षा अधिकारी व सहायक खजाना अधिकारी शाहाबाद अपनी देखरेख में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करेंगे। एसडीएम ने कहा कि सभी अधिकारी स्वतंत्रता दिवस समारोह पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को तय समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।