ग्रुप-सी सीईटी फेस-2 की परीक्षाओं को लेकर लगाई धारा 144, परीक्षाओं को लेकर नियुक्त किए 13 डयूटी मजिस्ट्रेट
कुरुक्षेत्र 6 अगस्त जिलाधीश एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा ग्रुप सी सीईटी फेस-2 की परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त 2023 को कुरुक्षेत्र जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा। यह परीक्षा 7 अगस्त 2023 को सुबह के सत्र में 8 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा को सुचारु रुप से चलाने के लिए परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए है। इस दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी।
जिलाधीश ने जारी आदेशों में कहा है कि परीक्षा के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा परीक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए है। यह आदेश 7 अगस्त 2023 को सुबह के सत्र में 8 बजकर 30 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक जारी रहेंगे। इस समय अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति को परीक्षा केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का हथियार, मोबाईल फोन, वाई-फाई यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की मशीने भी बंद रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पूर्णत: पाबंदी रहेगी ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सके। इन आदेशों की अवहेलना करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

परीक्षाओं को लेकर नियुक्त किए 13 डयूटी मजिस्ट्रेट
जिलाधीश एवं उपायुक्त शांतनु शर्मा ने दंड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत 13 अधिकारियों को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 7 अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा ग्रुप सी सीईटी फेस-2 की परीक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है, जिनमें पीएनबी एलडीएम राजीव रंजन कुमार, डीएम हैफेड शमशेर सिंह, आईटीआई उमरी के प्रधानाचार्य जगमोहन, कृषि विभाग लाडवा के बीएओ अमित कुमार, कृषि विभाग थानेसर के एसडीएओ जितेंद्र मेहता, जिला मत्स्य अधिकारी सुरेंद्र ठकराल, कृषि विभाग कुरुक्षेत्र के एसएमएस रामगोपाल, पशुपालन विभाग पिहोवा के उपमंडल अधिकारी सुरजीत सिंह, एचवीपीएनएल भौर सैयदां के उपमंडल अभियंता अनुज कौशिक, सीडस उमरी से आरएम एमपी सिंह, कॉपरेटिव सोसायटी कुरुक्षेत्र से एओ कुलदीप कुमार, एचवीपीएनएल सब स्टेशन कुरुक्षेत्र के एसएसई जोगिंद्र व सीएसटीएफ लाडवा के एसएसएस डा. अशोक जांगड़ा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके साथ-साथ 1 अधिकारी को रिजर्व में रखा गया है, जिसमें मार्किट कमेटी पिपली के सचिव जसबीर सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *