जल जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए सप्ताह में एक दिन को मनाए ड्राई डे, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर आमजन को किया जा रहा है जागरूक
कुरुक्षेत्र 5 अगस्त जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम में जलभराव में मच्छर पैदा होने से जल जनित बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है। जिलावासी अपने घर व घर के आस-पास जल ठहराव न होने दें। सप्ताह में एक दिन अवश्य ड्राई डे मनाएं यानि घर की छत पर रखें सामान, कूलर आदि को अच्छी तरह सूखे कपड़े से साफ कर सूखा दें ताकि मच्छर पैदा न हों। घर के बाहर जल निकासी नाली में पानी के ठहराव मेंं गाडिय़ों से निकला हुआ काला तेल, डीजल, पेट्रोल डालने से मच्छर नहीं पनपते।
सीएमओ डा. सुखबीर सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग को डेंगू, मलेरिया व जापानी बुखार जैसी बीमारियों से बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। जहरीले मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए शहर के अलग-अलग तालाबों में गंबूजिया मछली छोड़ी जा रही हैं। इन मछलियों की विशेषता है कि यह मच्छरों के लारवा को खा जाती है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलग-अलग एरिया में निरंतर डोर टू डोर जाकर चेक करके लारवा को नष्ट कर रही है। स्कूलों में जाकर बच्चों को मच्छरों के पनपने से रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा हैंं। सभी की सजगता डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी को पनपने से रोक सकती है। अगर आपको बार-बार तेज बुखार आ रहा है तो, नजदीक के नागरिक अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर से परामर्श कर दवाई ले सकते है।