33वें दीक्षांत समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे मुख्यातिथि
इसके साथ ही कुलाधिपति, मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री भी दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत
कुवि के 2985 छात्र-छात्राओं को दी जाएंगी डिग्रियां
पहली बार समारोह में दीक्षांत संदेश के साथ गीता का संदेश भी किया जाएगा भेंट
कुरुक्षेत्र, 4 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम हॉल में 11 अगस्त को होने वाले 33वें दीक्षांत समारोह को लेकर भव्य तैयारियां जोरों पर है जिसमें भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। इस समारोह में मुख्यातिथि विभिन्न संकायों की कक्षाओं में 9 टॉपरों को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षा में प्रथम रहने वाले अन्य 64 छात्र-छात्राओं को भी गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। समारोह में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा सहित सांसद व विधायक भी शामिल होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में सत्र 2022 में उत्तीर्ण करने वाले स्नातक-स्नातकोत्तर कक्षाओं (यूजी/पीजी) के 2897 व पीएचडी के 88 छात्र-छात्राओं को डिग्री दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन करवाने वाले छात्र-छात्राओं को 5 अगस्त तक ऑनलाइन सहमति देने को कहा गया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले छात्र-छात्राएं दीक्षांत समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त सत्र 2022 में नियमित स्नातक-स्नातकोत्तर कक्षा में अपने संकाय की कक्षाओं के टॉपर 9 छात्र-छात्राओं को मुख्यातिथि भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा और अपनी-अपनी कक्षा में 64 टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में पहली बार विद्यार्थियों को डिग्री के साथ दीक्षांत उपदेश भी दिया जाएगा कि वे पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने सामाजिक दायित्व को भी ध्यान में रखें। इतना ही नहीं, सभी डिग्रीधारकों को गीता की एक प्रति भी भेंट स्वरूप दी जाएगी। प्रशासन की ओर से इस दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। कुवि के प्रशासनिक अधिकारी सहित सभी कर्मचारी भी दीक्षांत समारोह संबंधी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। प्रो. सचदेवा ने बताया कि कुवि के 33वें दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने के लिए दीक्षांत उपदेश की एक-एक कॉपी व गीता की प्रति भेंट स्वरूप दी जाएगी। संदेश में सदैव अपने कर्तव्य का पालन करने, सदा सच बोलने, अच्छे आचरण को अपनाना, उन्नति की राह पर अग्रसर रहने, उदासीन रवैया न अपनाने, धर्म आचरण में आलस्य न करना, माता-पिता, गुरु व अतिथियों का सम्मान करने समेत कई नैतिक मूल्यों का पाठ विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में 88 विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को माननीय राज्यपाल हरियाणा पीएचडी डिग्री प्रदान करेंगे जबकि यूजी के 626 व पीजी के 2271 विद्यार्थियों को डिग्री कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ द्वारा दी जाएगी। मुख्यातिथि पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 9 फैकल्टी टॉपरों को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित करेंगे जिनमें कला एवं भाषा संकाय में चिराग शर्मा, समाज विज्ञान संकाय में जाह्नवी, जीव विज्ञान संकाय में हेमलता, भेषज्य विज्ञान संकाय में निशा, विज्ञान संकाय में भव्या, शिक्षा संकाय में अरुणा कुमारी, प्राच्य विद्या संकाय में कृति शर्मा, विधि संकाय में तुलसी, वाणिज्य एवं प्रबन्धन संकाय में कमलप्रीत कौर को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल द्वारा अन्य 64 छात्र-छात्राओं को स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षा में प्रथम आने पर गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों में एमए अंग्रेजी में अतुल आनंद, एमए हिन्दी में चारू गुप्ता, बीलिब में दीक्षा दुआ, एमए पंजाबी में नवजौत कौर, बीए मास कम्युनिकेशन में रीना, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन में आदित्य कुमार, बी.एस.सी. प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में तान्या, बीटैक प्रिंटिंग ग्राफिक्स एंड पैकेजिंग में सत्यम सिंह, एमए जनसंचार में प्राची भटनागर, एमएससी जनसंचार में श्रुति गोयल, एमएचएम एंड सीटी में नासिर महमूद, बीएचएम सीटी में रोहित राम, एम.बी.ए 5 वर्षीय में स्मृति दूबे, एमटीटीएम में श्रेय काबिया, एमबीए बजटिड में आंचल, एमबीए एसएफएस में मनीष भारद्वाज, एमए योगा में रूचिका आर्य, एमएड स्पेशल एजूकेशन में रेनु रानी, बीएड स्पैशल एजूकेशन में शीतल शर्मा, एमए एजूकेशन में मधुसमिता, बीपीएड में रेनू, एमएड में किरन बिश्नोई, एमए एआईएच में शोभा बनवाला, एमपीए रिम्मी वर्मा, एमए दर्शन शास्त्र में सुशांत पंकज, एमए संगीत (सितार) में अंकित नरवाल, एमए संगीत (वोकल) में कार्तिक, एमएफए पेंटिंग में सुरभि भट्ट, एमए फाइन आर्ट्स में सुमित कुमार शामिल हैं।
वहीं बीएफए में आंचल चौधरी, बीए एलएलबी में निश्चल, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में जसिना, एमएससी गृह विज्ञान में एकता, एमएससी जैव रसायन में सावित्री, एमएससी वनस्पति विज्ञान में खुशी गर्ग, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में सिमरन शबीर, एमएससी फोरेंसिक साइंस में गरिमा, एमटेक एनर्जी एंड एनवायरनमेंट में महेश्वर, एमएससी एनवायरमेंटल साइंस में रितिका आहूजा, बी.फार्मेसी में सोनम रानी, एमएससी रसायन में तान्या, एमसीए में कल्पना ठकराल, एमसीए 2 वर्षीय में स्मृति व जतिन, एमएसएससी सांख्यिकी में राशि अरोड़ा व मुस्कान, एमएससी गणित में इशिका मनोचा, एमएससी कम्प्यूटर साईंस में रिया बंसल, बीटैक इंस्ट्रूमैंटेशन में आकांक्षा कुमार, एमएससी भूगोल में सोनिया, एमएससी अप्लाइड जियोलॉजी में कोमल वर्मा, एमटैक अप्लाइड जियोलॉजी में हरिन्द्र सिंह, एमटैक माइक्रो इलैक्ट्रोनिक्स में सोनिया व सोनिका, एमएससी इलैक्ट्रोनिक साईंस में रितु, एमएससी अप्लाइड जियोफिजिक्स में शुभम यादव, एमए व्यवसायिक अर्थशास्त्र में मुस्कान चोपड़ा, एमए इतिहास में कमलेश रानी, एमए राजनीति विज्ञान में वसुंधरा, एमए वूमैन स्टडीज में शिवानी, एमए मनोविज्ञान में रेनू, एमए लोक प्रशासन में कोमल, मास्टर ऑफ सोशल वर्क में निकिता जागलान व एमए समाज शास्त्र में अंकुश शामिल हैं।
बॉक्स
33वें दीक्षांत समारोह के लिए जारी किया गया ड्रेस कोड
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि 11 अगस्त को होने वाले 33वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के लिए सफेद कुर्ता, धोती/पायजामा या सफेद शर्ट सफेद ट्राउजर के साथ ड्रैस कोड जारी किया गया है। छात्राएं क्रीम साड़ी या सफेद रंग की ड्रैस पहनेंगी। सभी रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं को स्टॉल संबंधित विभाग या संस्थान द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थियों के ठहरने की व्यवस्था भी की गई है तथा सभी विद्यार्थियों को उनके संबंधित विभागों से आईडी कार्ड भी जारी किए जाएंगे।