लाडवा (विजय कौशिक) : मंडी सुपरवाइजर से एटीएम कार्ड बदलकर 34 सौ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में दयानंद निवासी दरियापुर झज्जर ने बताया कि वह मार्केट कमेटी लाडवा में मंडी सुपरवाइजर पद पर तैनात हैं। बुधवार सुबह 10:30 बजे जब वह ड्यूटी पर गया हुआ था वहां से अनाज मंडी गेट के पास पीएनबी एटीएम से पैसे निकालने लगा। जैसे ही उसने एटीएम कार्ड मशीन में डाला तो पीछे से काले कपड़े पहने हुए एक लड़का आया और मदद करने के बहाने मेरा एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड मशीन में डाल दिया। आरोपी लड़के ने मुझे एटीएम पिन डालने के लिए कहा और उसने मुझे पिन डालते हुए देख भी लिया। पैसे नहीं निकलने पर वह लड़का मेरे से पहले ही एटीएम मशीन से बाहर निकल गया और कहीं गायब हो गया। उसने मशीन को खराब समझ लिया और वह अपनी ड्यूटी पर चला गया। शाम को दोबारा 4:30 बजे जब वह एटीएम मशीन पर गया तो मशीन ने कार्ड को इनवेलिड बताया। बार- बार एटीएम कार्ड को इनवेलिड बताने पर उसे शक हुआ और उसने अपने बेटे से फोन पर बातचीत की तो उसके बेटे ने बताया कि उनके एटीएम से सुबह 34 सौ रुपए की राशि निकल गई है। उन्होंने शिकायत देकर एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाया। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *